
Back Foot Mehndi Designs: हाथ और पैरों में मेहंदी लगाकर श्रृंगार पूरा करना हर एक महिला को खूब भाता है। अगर मेहंदी डिजाइन को खूबसूरत ढंग से सजाया जाए तो हाथ के साथ पैरों की शान भी बढ़ जाती है। आपने हाथों में बैक और फ्रंट मेहंदी डिजाइन जरूर लगाया होगा। कम ही लोग हैं जो पैरों में बैक मेहंदी डिजाइन चुनते हैं। अगर आज तक आपने पैरों में बैक फूट मेंहदी नहीं लगाई है तो कुछ नए डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। आईए जानते हैं बैक फूट मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।
पैर के पीछे हिस्से या बैक फुट में मेहंदी लगाना हो सकता है कि आपको कठिन लगे। इसलिए आप मार्केट से मेहंदी वाले स्टीकर ला सकती हैं। उनके डिजाइन को आपको सिर्फ पैरों के पीछे हिस्से में चिपकाना है और खाली जगह को मेहंदी से भर देना है। इसके बाद आपके पैरों में बेहद खूबसूरत मेहंदी रच जाएगी।
अगर आपको कठिन मेहंदी नहीं लगानी आती तो सिंपल मेहंदी के लिए चेक बॉक्स पैरों के पीछे हिस्से में लगाएं। चेक बॉक्स मेहंदी में आपको सेंटर में दो लाइन ड्रॉ करके फ्लावर बनाने हैं और बाकी बचे हिस्सों में चेक्स बॉक्स बनाकर उन्हें भर दें। यह भी बैक फुट मेहंदी का खूबसूरत डिजाइन खूब जमेगा ।
आप चाहे तो बड़े फ्लावर वाली मेहंदी भी आधे बैक फूट में लगा सकती हैं। इसमें आपके अंगूठे के साथ सभी उंगलियों को सजाना है और ऊपर के आधे हिस्से को छोड़कर पैर के निचले हिस्से में मेहंदी लगानी है।