घिसे-पिटे लुक को कहें बाय ! फेस्टिव सीजन में नेट साड़ी के साथ पहनें फैंसी ब्लाउज

Published : Sep 29, 2025, 01:41 PM IST
blouse design for net saree

सार

Blouse Design for Net Saree: नेट साड़ी के लिए लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन देखें। ऑफ शोल्डर, हाई नेक लेस और केप स्लीव जैसे मॉडर्न पैटर्न जो आपकी झीनी साड़ी को देंगे स्टाइलिश और एलीगेंट लुक।

नेट साड़ी का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। किटी पार्टी से शादी-फंक्शन तक ये कमाल का लुक देती है। बाजार में ऑर्गेंजा से लेकर शिफॉन फैब्रिक पर नेट साड़ी की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। साड़ी तो ठीक है लेकिन जब तक ब्लाउज मैचिंग का न हो तब तक महंगी साड़ी भी सस्ती दिखती है। अगर आप भी V Neck, Sleeveless Blouse पहनकर ऊब चुकी हैं तो यहां देखें 2025 के लेटेस्ट डिजाइन जो झीनी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

नेट साड़ी को स्टाइलिश अपीयरेंस देने के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज बढ़िया रहता है। ये शोल्डर को फ्लॉन्ट करते हुए नेट साड़ी को ग्लैमरस बनाता है। रिवीलिंग आउटफिट पसंद करती हैं तो इसे ट्राई करें। आप इसे प्लेन नेट साड़ी के साथ स्टाइल करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

स्टाइलिंग टिप- ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग हैवी नेकलेस-इयररिंग्स पहनने से बचना चाहिए। इसकी बजाय आप पर्ल या स्टड कैरी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- फेस्टिव फैशन में धमाल मचा रही मोरपंखी साड़ी ! 600 रुपए में देखें टॉप ऑफर्स

हाई नेक लेस ब्लाउज

जरूरी नहीं है कि नेट साड़ी को हमेशा रीवीलिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया जाए। आप चाहें तो पूरी बॉडी को कवर करते हुए  sophisticated एलिगेंस दिखाने के लिए नेट और लेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर ये कंट्रास्ट कलर में हो तो ज्यादा प्यारा लगेगा। इसे फॉर्मल सेरेमनी या फिर छोटे-मोटे फंक्शन के लिए चुना जा सकता है।

स्टाइलिंग टिप- नेट और लेस पूरा नेक कवर करते हैं। अगर आप स्लीव लगवाती हैं तो किसी भी तरह की जूलरी न कैरी करें।

ये भी पढ़ें- करवा चौथ 2025 पर प्यार होगा बेशुमार, इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन संग लिखे पिया का नाम

केप स्लीव ब्लाउज

फ्लोरल नेट साड़ी के साथ आलिया भट्ट का केप स्लीव ब्लाउज बहुत पसंद किया गया है। सोबर होकर भी ये आउटफिट में नजाकत जोड़ रहा है। एक्ट्रेस ने टू लेयर स्लीव और टाइनोट बैक डिजाइन पर इसे पहना है। बोल्ड लुक पसंद नहीं करती हैं तो नेट साड़ी संग ऐसा ब्लाउज भी स्टिच कराया जा सकता है। 

स्टाइलिंग टिप-  फ्लोरल वर्क साड़ी दिखने में हैवी लगती है। ये डार्क कलर में हो या फिर न्यूड कलर में। आप इसे पर्ल ज्वेलरी संग टीमअप कर रीक्रिएट कर सकती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर