Saree Design: करवा चौथ और दिवाली 2025 पर पहनें लेटेस्ट मोरपंखी साड़ी। यहां देखें पैठनी, मधुबनी प्रिंट और मल्टीकलर जॉर्जेट मोरपंखी साड़ी डिजाइन, जिन्हें अमेजन, मीशो और फ्लिपकार्ट से 600 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है।
करवा चौथ 2025 और दिवाली जैसे फेस्टिवल अगले महीने हैं। त्योहारों में नए कपड़े पहनने का रिवाज है। ऐसे में आप भी अपने लिए साड़ी तलाश रही हैं लेकिन टसर सिल्क, शिफॉन जैसे ट्रेंडी साड़ी से हटकर कुछ चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको इस साल के फैशन ट्रेंड में टॉप 5 में शुमार मोरपंखी साड़ी की डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें ऑफर संग अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो से 600 के अंदर खरीदा जा सकता है।
पैठनी साड़ी डिजाइन

लाल रंग की ये पैठणी साड़ी करवा चौथ और दिवाली के लिए बढ़िया विकल्प है। मैरिड वुमन पर ऐसी साड़ी बहुत सुंदर लगती है। इसे सिल्क ब्लेंडर फैब्रिक पर तैयार किया गया है, जिस वजह ये लाइटवेट होगी। साड़ी के पल्लू में बना मोर इसकी शान और बढ़ा रहा है। अगर आप ट्रेडिशनल+फैशनेबल एक साथ दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। अमेजन पर इसे साड़ी को 79% डिस्काउंट के साथ 419 रुपए में खरीदा जा सकता है। डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- काजोल vs रानी मुखर्जी, दुर्गा पूजा में किसकी साड़ी ज्यादा महंगी?
मधुबनी प्रिंट सिल्क साड़ी

हैंडलूम साड़ियों के आगे सब कुछ फेल हो जाता है। इस बार फेस्टिव सीजन में आप मधुबनी प्रिंट पर मोरपंख सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं। एक तो ये हल्की होती है और दिखने में सुंदर लगती है। ऐसी साड़ियां ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ बहुत प्यारा लुक देती हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद इस साड़ी को 83% डिस्काउंट 258 में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Dhoti Dress: दशहरा से दीवाली तक दिखेंगी हसीन ! साड़ी-लहंगा छोड़ यंग गर्ल पहनें धोती ड्रेस
मल्टी कलर जॉर्जेट साड़ी

बहुत सी महिलाएं ऐसी साड़ी खरीदना पसंद करती हैं जिसे फेस्टिवल के अलावा कैजुअल वियर पर भी पहना जा सके। अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाह रही हैं तो मोरपंखी प्रिंट पर ऐसी मल्टीकलर साड़ी वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। इसे आप ब्लैक या कंट्रास्ट कलर ब्लाउज संग वियर कर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
आजकल कौन सी साड़ी के डिजाइन चलन में हैं?
2025 के Saree Trend में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साड़ियों में ऑर्गेंजा साड़ी, टसर सिल्क साड़ी, टिश्यू सिल्क साड़ी और मटेलिक साड़ी टॉप पर हैं।
2025 में कौन सी साड़ी ट्रेंड में हैं ?
यंग गर्ल्स को इस साल प्री-ड्रेप्ड साड़ी सबसे ज्यादा पसंद आ रही है।
पतली लड़कियों पर किस तरह की साड़ी अच्छी लगती है?
सिल्म गर्ल्स पर बॉडी को वॉल्यूम देने वाली सिल्क, कॉटन, आर्गेंजा, चंदेरी कॉटन और जॉर्जेट साड़ी ज्यादा प्यारी लगती है। ये बॉडी को फुल अपीयरेंस देती हैं। पतली लड़कियों को पतले फैब्रिक पर बनने वाली साड़ी अवॉइड करनी चाहिए।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन शापिंग प्लेटफॉर्म से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
