Stylish dhoti dress for women: फेस्टिव सीजन में बजट-फ्रेंडली और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं? यहां देखें टॉप विद धोती, क्रॉप टॉप विद धोती और डेनिम ड्रेस जैसे इंडो-वेस्टर्न आउटफिट आइडियाज, जो आपको मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देंगे।
फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश दिखने की चाहत हर महिला की होती है लेकिन महीने का बजट ऐसा करने से हमेशा रोक देता है। आप इस बार लहंगा- साड़ी में पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं तो क्यों न कुछ इंडो-वेस्टर्न ट्राई किया जाए। एक तो ये ऑनलाइन स्टोर्स और नजदीकी बाजार से खरीदा जा सकता है। ऐसे में यहां देखें उन धोती आउटफिट के विकल्प है, जो आपको शानदार लुक देंगे।
पेप्लम टॉप विद धोती

आप ज्यादा हैवी आउटफिट नहीं पहनी हैं तो धोती स्टाइल इस तरह की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। हिना खान ने कॉटन प्रिंट पर कलीदार धोती को पेप्लम टॉप संग स्टाइल किया है। साथ में साइड दुपट्टा शान बढ़ा रहा है। इससे मिलता-जुलता आउटफिट ऑनलाइन मिल जाएगा। इसके अलावा, आप चाहे तो बुटीक या टेलर से इसे स्टिच करा सकती हैं।
फैशन टिप- जब भी इस तरह की ड्रेस कैरी करें मेकअप कभी भी डार्क ना करें और हैवी कलर लिपस्टिक लगाने से बचें, ये लुक खराब कर देती हैं।
ये भी पढ़ें- Hair Oil Recipe: चोटी होगी खूब मोटी, घर पर बनाएं ये सस्ता हेयर ऑयल
क्रॉप टॉप विद धोती

फैशन संग कंफर्ट चाहिए तो इस तरह की धोती और क्रॉप टॉप बढ़िया रहेगा। साटन-पॉलिमर फैब्रिक पर ये ड्रेस टीन एज से लेकर 30+ वुमन पर प्यारी लगेगी। आप इसे कलरफुल बैंगल्स या फिर इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 2000 रुपए के अंदर सेम तो नहीं लेकिन सामान पैटर्न वाली ड्रेस मिल जाएगी।
फैशन टिप- आउटफिट मिनिमल कलर है तो आप ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें। इसके अलावा हेयरस्टाइल ओपन हेयर में रखें।
ये भी पढ़ें- Net Blouse Designs: रेडीमेड नेट ब्लाउज डिजाइंस, करवाचौध पर पहनकर लगेंगी मॉडर्न मैम
डेनिम ड्रेस की डिजाइन

आप ऐसा कुछ चाहती हैं, जिसे ट्रेडिशनल के अलावा कैजुअल तौर पर भी पहना जा सके तो डेनिम ड्रेस चुन सकती हैं। सोनम कपूर ने कम घेरदार धोती संग मैचिंग राउंड शेप क्रॉप टॉप और दुपट्टा पहना है, जो बहुत क्लासी लुक दे रहा है। जिन महिलाओं को ज्यादा चमक-धमक पसंद नहीं है वो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
फैशन टिप- आप इसे कलर फुल ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स और बैंगल्स संग वियर कर सकती हैं।
