
Hartalika Teej Foot Mehndi: तीज के दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं। नई साड़ी से लेकर ज्वेलरी, चूड़ियां, मांग टीका, कमरबंद आदि 16 श्रृंगार करती हैं। श्रृंगार को पूरा करने का काम हाथ और पैरों में लगी सुंदर मेहंदी करती है। अगर आप भी तीज में पैरों में लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन चुन रही हैं, तो यहां हम आपको कुछ आईडिया दे रहे हैं। जानिए कैसे पैरों में मेहंगी से कमल, बेल और फूल-पत्तियों के डिजाइन लगाकर पैरों को सुंदर दिखाया जा सकता है।
पैरों में फ्लोरल लेग मेहंदी लगाना बेहद आसान होता है। आप कमल की आकृति का चुनाव कर सकती हैं। पैरों में कमल की आकृति बनाएं और उसे मेहंदी से भर दें। आप चाहे तो बीच में जालीदार डिजाइन बनाकर पैरों को सजा सकती हैं। ऐसी मेहंदी डिजाइन में पैर पूरा भरा-भरा लगता है। रचने के बाद सुंदरता बढ़ जाती है। ऐसी मेहंदी लगाने के लिए आपको पतली कीप का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे सुंदर डिजाइन तैयार किया जा सके।
अगर आपको ज्यादा मेहंदी लगानी नहीं आती तो आप पैरों में क्रिसमस डिजाइन की मेहंदी सजा सकते हैं। इसके लिए पहले पैरों में क्रिस क्रॉस डिजाइन बनाएं और उसके बाद छोटी-छोटी डिजाइन बनाएं। भले ही ऐसी डिजाइन बनाने में थोड़ा समय लगता हो लेकिन यह आसानी से क्रिएट हो जाती है। बाद में आप बॉक्स में छोटी बिंदी लगाकर मेहंदी डिजाइन को खूबसूरत बना सकती हैं।
और पढ़ें: हाफ और स्लीवलेस से हटकर, तीज में शालीन लुक के लिए चुनें 4 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
अगर पैरों में थोड़ी मेहंदी लगानी है, तो आप मेहंदी के मिनिमल डिजाइन चुन सकती हैं। मिनमल डिजाइन के लिए आप पैरों के किनारों पर बंपटी बनाकर मेहंदी डिजाइन क्रिएट करें। ऐसे डिजाइन आसानी से पैरों में लग जाएंगे और जब इसके साथ आप आलता लगाएंगी, तो यह और भी खूबसूरत दिखेगी।
और पढ़ें: हरतालिका तीज में पहनें हरी साड़ी के फैंसी डिजाइन, दिखेंगी स्वर्ग से उतरी हुई कोकिल कंठी अप्सरा