
अक्सर हम सबके घर में एक-दो पुरानी चादर जरूर पड़ी होती हैं। कई बार उनका कपड़ा बिल्कुल सही होता है लेकिन डिजाइन या रंग फीका पड़ जाता है। ऐसे में उन्हें फेंकने की बजाय क्रिएटिव तरीके से रीयूज (Reuse) किया जा सकता है। इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि घर में यूनिक और काम की चीजें भी तैयार होंगी। आइए जानते हैं पुरानी चादर को रीयूज करने के 7 स्मार्ट तरीके।
पुरानी चादर से नए-नए डिजाइन के कुशन कवर और पिलो कवर बनाए जा सकते हैं। चादर के प्रिंट और रंग के हिसाब से आप इन्हें सिलकर सोफा या बेड पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका लिविंग रूम भी नया लगेगा और पुराने कपड़े का सही यूज भी हो जाएगा।
और पढ़ें- सलवार का बदलें अवतार, बनवाएं 6 फैंसी बॉटम हेमलाइन डिजाइंस
अगर आपकी चादर का कपड़ा थोड़ा मोटा है तो उसे टेबलक्लॉथ या टेबल रनर के रूप में इस्तेमाल करें। बस किनारों पर लेस या बॉर्डर लगा दें, और आपकी डाइनिंग टेबल तुरंत डेकोरेटिव और स्टाइलिश दिखेगी।
किचन के लिए आप पुरानी चादर से एप्रन (Apron) या किचन टॉवल बना सकती हैं। हल्के और कॉटन कपड़े वाली चादर इसके लिए परफेक्ट रहती है। इससे बार-बार कपड़ा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका किचन भी क्रिएटिव लगेगा।
हर घर में सफाई के लिए कपड़े की ज़रूरत होती है। पुरानी चादर को काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बनाकर आप डस्टिंग क्लॉथ या फ्लोर क्लीनिंग क्लॉथ तैयार कर सकती हैं। इससे साफ-सफाई भी आसान होगी और एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं खर्च होंगे।
और पढ़ें- पहनें 7 पैठणी साड़ी डिजाइन, गणेश चतुर्थी पर लगें मराठी मुलगी
अगर आपके घर में बच्चे हैं तो पुरानी चादर उनके लिए बहुत काम आ सकती है। आप इससे प्ले मैट बना सकती हैं या फिर हल्का-फुल्का टेंट हाउस तैयार कर सकती हैं। बच्चे इसमें खेलकर बहुत खुश हो जाएंगे।
चादर से टोट बैग, शॉपिंग बैग या पाउच भी सिल सकते हैं। यह हल्के-फुल्के शॉपिंग या सामान रखने के लिए बेस्ट रहते हैं। आप चाहें तो इन्हें हैंडमेड गिफ्ट बैग की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपकी चादर की क्वालिटी अच्छी है तो आप उसे कर्टेन के रूप में सिलकर खिड़की या दरवाजे पर टांग सकते हैं। थोड़ी सी क्राफ्टिंग या लेसवर्क से यह बिल्कुल नए पर्दे की तरह लगेगा।