Paithani Saree for Ganesh Chaturthi: पहनें 7 पैठणी साड़ी डिजाइन, गणेश चतुर्थी पर लगें मराठी मुलगी

Published : Aug 23, 2025, 01:37 PM IST
Ganesh Chaturthi Special 7 Paithani Saree Designs for Marathi women

सार

गणेश चतुर्थी जैसे शुभ पर्व पर पैठणी साड़ी पहनकर आप एकदम देसी मराठी गर्ल लुक पा सकती हैं। ये साड़ी डिजाइंस आपकी खूबसूरती में चार गुना इजाफा करेंगी। यहां देखें ये 7 पैठणी साड़ी डिजाइंस, जो इस बार गणपति उत्सव पर जरूर आजमाएं।

गणेश चतुर्थी का त्यौहार आते ही घर-घर में रौनक बढ़ जाती है। पूजा की तैयारी, सजावट और प्रसाद के साथ-साथ इस दिन का सबसे खास आकर्षण होता है महिलाओं का पारंपरिक लुक। खासकर मराठी कल्चर की झलक दिखाने के लिए पैठणी साड़ी से बेहतर कोई विकल्प नहीं। पैठणी साड़ी अपनी बारीक बुनाई, सोने-चांदी के ज़री काम और चमकदार बॉर्डर की वजह से पूरे भारत में मशहूर है। अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर एकदम मराठी मुलगी लुक पाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए 7 पैठणी साड़ी डिज़ाइनों को ज़रूर ट्राई करें।

ट्रेडिशनल लाल पैठणी साड़ी

लाल रंग शुभता और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। गणेश चतुर्थी जैसे धार्मिक मौके पर लाल पैठणी साड़ी पहनना एकदम परफेक्ट रहेगा। गोल्डन बॉर्डर और मोर के मोटिफ वाली ये साड़ी आपको एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देगी।

और पढ़ें- तीज व्रत में न लगेगी भूख न ही कमजोरी, एनर्जेटिक फील करने के लिए अपनाएं 5 सिंपल टिप्स

ग्रीन और गोल्ड कॉम्बिनेशन पैठणी साड़ी डिजाइन

हरा रंग शांति और खुशहाली का प्रतीक है। हरे रंग की पैठणी साड़ी पर गोल्डन जरी बॉर्डर और पल्लू का कॉम्बिनेशन आपको क्लासिक मराठी मुलगी का लुक देगा। नथ और गजरे के साथ ये स्टाइल और भी निखर उठेगा।

रॉयल ब्लू पैठणी साड़ी आइडिया

नीला रंग पैठणी साड़ियों में हमेशा से खास जगह रखता है। ब्लू पैठणी पर सुनहरी जरी का काम आपकी पर्सनालिटी को और रॉयल बना देगा। इसे आप गोल्ड ज्वेलरी और गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ड्यूल टोन पैठणी साड़ी

आजकल ड्यूल टोन पैठणी का चलन ज़्यादा है। जैसे पर्पल और पिंक या फिर रेड और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन चुनें। ये साड़ियां त्यौहारों में पहनने पर भीड़ में आपको सबसे अलग दिखाएंगी और एकदम ग्रेसफुल अपील देंगी।

और पढ़ें-  मॉम की पुरानी साड़ी को दें ट्विस्ट, बनवाएं डिजाइनर लॉन्ग स्कर्ट

पर्पल पैठणी साड़ी डिजाइन

पर्पल रंग महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों का ट्रेडमार्क माना जाता है। गणेश चतुर्थी पर अगर आप पर्पल पैठणी पहनें तो आपका लुक रॉयल, एलिगेंट और पूरी तरह एथनिक लगेगा।

गोल्ड जरी सिल्क पैठणी साड़ी

खालिस सिल्क पर बनी पैठणी साड़ी हमेशा ग्रैंड और फेस्टिव लुक देती है। खासकर अगर उसमें चौड़ा गोल्डन बॉर्डर और पल्लू हो तो यह गणेशोत्सव पर आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगी।

मिनिमल वर्क पैठणी साड़ी

अगर आप ज्यादा भारी डिजाइन नहीं चाहतीं, तो मिनिमल वर्क वाली पैठणी चुनें। इसमें हल्के जरी बॉर्डर और छोटे-छोटे मोटिफ होते हैं, जो सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक देते हैं। छोटे फंक्शन या गणपति दर्शन के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर