Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर पहनें लहरिया+फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट, देखें ट्रेंडी डिजाइंस

Published : Aug 24, 2025, 02:19 PM IST
leheriya and Floral print suit

सार

Suit Designs Idea: अगर आप भी इस बार गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत करने जा रही हैं और नए सूट डिजाइंस की तलाश में हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ खूबसूरत लहरिया और फ्लोरल प्रिंट सूट डिजाइंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।

Ganesh Chaturthi Salwar Suit Fashion: गणेश चतुर्थी का त्योहार सिर्फ भक्ति और आस्था का ही नहीं, बल्कि नए फैशन और ट्रेंडी आउटफिट्स दिखाने का भी बेहतरीन मौका होता है। इस खास दिन पर महिलाएं और लड़कियां ट्रेडिशनल लुक अपनाना पसंद करती हैं, जिसमें सलवार सूट सबसे ज्यादा कॉम्फर्टेबल और ग्रेसफुल ऑप्शन माना जाता है। अगर आप भी इस बार अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो लहरिया और फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते हैं। ये डिजाइंस न सिर्फ एथनिक टच देते हैं बल्कि आपको फेस्टिव सीजन में फ्रेश और एलिगेंट लुक भी देंगे। आइए, देखते हैं गणेश चतुर्थी पर पहनने के लिए कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइंस।

येलो लहरिया प्रिंट स्ट्रेट सूट

गणपति बप्पा के स्वागत के लिए आप पहले दिन येलो कलर का लहरिया प्रिंट स्ट्रेट सूट पहन सकती हैं। इसे आप टेलर से सिलवा सकती हैं या रेडीमेड मार्केट से खरीद सकती हैं। पीला रंग पर्व-त्योहार में पहनना शुभ माना जाता है और कॉटन या शिफॉन फैब्रिक में बना लहरिया प्रिंट बेहद खूबसूरत लगता है।

पिंक लहरिया सूट विद गोटापट्टी

पिंक कलर का लहरिया अनारकली सूट गॉर्जियस लुक देता है। अंगरखा स्टाइल में बने इस सूट के बॉटम पर गोल्डन गोटा लगाया गया है और नेकलाइन पर गोल्डन पाइपिंग दी गई है। मैचिंग दुपट्टे के साथ इसका लुक और भी आकर्षक नजर आता है।

ब्लू लहरिया प्रिंट शॉर्ट कुर्ती विद लॉन्ग स्कर्ट

शिफॉन फैब्रिक में बना यह लहरिया सूट बेहद प्यारा लगता है। शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट को जोड़ा गया है, जिसे आप चाहें तो नी-लेंथ कुर्ती और प्लाजो के साथ भी पेयर कर सकती हैं। मैचिंग दुपट्टा इस पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना देता है।

इसे भी पढ़ें: Full Fingers Rings Designs: स्पेशल इवेंट चमकेंगी डायमंड जैसा, ट्राई करें फुल फिंगर AD रिंग डिजाइंस

फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट

पिंक और ग्रीन कलर में बना यह शरारा सूट कलरफुल फ्लोरल डिजाइंस से सजा हुआ है। शिफॉन फैब्रिक की वजह से शरारा को फ्लोइंग लुक मिलता है। पर्व-त्योहार पर पहनने के लिए यह पैटर्न बेहद खूबसूरत और एलीगेंट ऑप्शन माना जाता है।

रेड-फ्लोरल प्रिंट स्ट्रेट सूट

गणेश चतुर्थी पर रेड और ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट सूट आप ट्राई कर सकती हैं। इस सूट के बॉर्डर और नेकलाइन पर गोटा वर्क किया गया है, जो इसे और ज्यादा ग्रेसफुल बना रहा है। फेस्टिव और फैमिली फंक्शन दोनों में इसे पहनकर आकर्षक लुक पाया जा सकता है।

सटल पेस्टल फ्लोरल प्रिंट सूट

पेस्टल बेस पर फ्लोरल प्रिंट के साथ डिजाइन किया गया है सूट काफी एलिगेंट लग रहा है।इसमें हाई नेक कॉलर और बो स्टाइल पैटर्न दिया गया है, जो इसे मॉडर्न टच दे रहा है। स्ट्रेट पैंट्स के साथ यह सूट परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न वाइब क्रिएट करता है।

येलो फ्लोरल अनारकली सूट

तीसरा सूट येलो कलर में फ्लोरल प्रिंट के साथ अनारकली स्टाइल में है। गोटापट्टी बॉर्डर और मैचिंग दुपट्टे ने इसके ट्रेडिशनल चार्म को और बढ़ा दिया है। फेस्टिव सीजन में यह सूट बेहद रॉयल और रिच लुक देने वाला है।

इसे भी पढ़ें: हरितालिका तीज पर साड़ी और गहने के साथ हेयरस्टाइल भी होगा टका-टक, ट्राई करें ये लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर