Simple Hairstyle for Hartalika Teej Ethnic Look: हरतालिका तीज में साड़ी में दिखना है सुंदर और स्टाइलिश तो आज हम आपके साथ हरतालिका तीज के लिए कुछ ट्रेंडी हेयर लुक शेयर करेंगे। साड़ी, लहंगा और सूट के साथ ये हेयरस्टाइल काफी जचेंगे।
Traditional Hairstyle for Hartalika Teej Ethnic Outfit: 26 अगस्त को हरतालिका तीज का महापर्व मनाया जाएगा। इस दिन सुहागन और बहुत सी कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की कामना और पति के सेहत, लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज का व्रत बहुत कठिन माना गया है, जिसे महिलाएं भाव और निष्ठा से रखती हैं। इस दिन न सिर्फ महिलाएं व्रत रखती हैं, बल्कि तैयार होती हैं, सोलह श्रृंगार कर पूजा करती हैं। आज के समय में महिलाएं फोटो और वीडियो बनाने के लिए बहुत सुंदर ढंग से तैयार होती हैं। तैयार होने के लिए न सिर्फ गहना, साड़ी और मेकअप ही जरूरी नहीं है, हेयरस्टाइल भी जरूरी है। बिना हेयरस्टाइल के लुक अधूरा लगता है। ऐसे में आपके लुक को कंप्लीट करने के लिए आज हम कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल स्टाइल शेयर करेंगे।
हरतालिका तीज के लिए ट्रेंडी हेयर स्टाइल (Latest Hairstyle for Hartalika Teej Ethnic Look)

बैलून हेयर स्टाइल
बलून हेयरस्टाइल इस साल का ट्रेंडी हेयर स्टाइल है, जिसे लोगों ने हर एथनिक आउटफिट के साथ कर रही हैं। बलून हेयरस्टाइल लंबे बालों पर बहुत शानदार लगता है। आप चाहें तो इसमें आर्टिफिशियल फ्लावर या गजरा लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- नहीं लगेंगे झाड़ू जैसे बाल, 2 मिनट में बनाएं कर्ली हेयर वाले 5 Hairstyle
ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ लेस

ब्रेडेड हेयर स्टाइल तो सालों से लंबे बालों वाली महिलाओं का फेवरेट रहा है, ऐसे में अगर आप भी इस हेयर लुक में क्लासी लगना चाहती हैं, तो थोड़ा ट्विस्ट ऐड करें। आप ब्रेडेड हेयर लुक में लेस या गोटा पट्टी लेस ऐड करें और पाएं ट्रेंडी लुक।
मेसी बन हेयर स्टाइल

मेसी बन भी बॉलीवुड के साथ साथ इंस्टाग्राम में काफी ज्यादा पसंद किया गया। बाल छोटे हो या फिर लंबे आप इस तरह के हेयर स्टाइल को अपने बालों में कर सुंदर लुक पा सकती हैं। बालों में आप गजरा का भी यूज कर सकते हैं, जो काफी एथनिक और ट्रेडिशनल लगेगा।
इसे भी पढ़ें- तीज में एथनिक वियर की बढ़ जाएगी खूबसूरती, जब बालों को सजाएंगी 4 हेयर बन स्टाइल से
गोटा पट्टी बन हेयर स्टाइल

गोटा पट्टी के साथ ये बन हेयर स्टाइल भी बहुत पसंद किया जा रहा है। हरतालिका तीज में सिंपल हेयरस्टाइल न बनाकर आप इस तरह गोटा पट्टी लुक को ट्राई कर सकती हैं। गोटा पट्टी हेयर स्टाइल काफी क्लासी और स्टाइलिश लगता है, साथ ही ये आजकल ट्रेंड में भी है।
