Leheriya Saree Designs: सावन में नहीं पहना तो कब पहनोगे लहरिया साड़ी? देखें लेटेस्ट डिजाइन

Published : Jul 17, 2025, 06:36 PM IST
Traditional Leheriya saree styles for Rakhi celebration.

सार

सावन के महीने में लहरिया साड़ी पहनने का सबसे ज्यादा चलन होता है, अगर आपने अभी तक सावन के लिए लहरिया नहीं लिया तो देर किस बात की, जल्दी खरीदें ये शानदार पीस और सावन में बनें सुंदरी।

सावन का महीना रंगों, त्यौहारों और पारंपरिक फैशन का प्रतीक होता है। खासकर हरियाली तीज और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों में लहरिया साड़ी पहनने का चलन खूब देखा जाता है, सोशल मीडिया से पहले ये चलन सिर्फ राजस्तान तक था, लेकिन अब यह पूरे भारत में चल चुका है। लहरिया साड़ी न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देती है, बल्कि आपके स्टाइल को भी एक फ्रेश और कलरफुल टच देती है। अगर आप भी सोच रही हैं कि इस सावन में कुछ नया और ट्रेंडी पहनें, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 4 लेटेस्ट लहरिया साड़ी डिजाइन आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए।

सावन में राखी और हरियाली तीज के लिए लहरिया साड़ी की जानदार डिजाइन (Leheriya Saree Design For Sawan, Rakhi and Hariyali Teej)

1. डबल शेड ब्लू लहरिया साड़ी विथ मिरर टेसल 

  • यह साड़ी नीले रंग के डार्क और लाइट, दो शेड्स के लहरिया प्रिंट के साथ आती है।
  • बॉर्डर पर मिरर वर्क और झुमकी टेसल इसे और भी फेस्टिव और स्टाइलिश बनाते हैं।
  • इसे सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनें और अपने लुक को सुंदर बनाएं।

2. रॉयल ब्लू लहरिया साड़ी विथ गोल्डन बॉर्डर 

  • यह रॉयल ब्लू कलर की साड़ी ट्रेडिशन और एलीगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
  • बॉर्डर पर गोल्डन गोटा वर्क या जरी का काम इसे शादी या पूजा में पहनने के लिए परफेक्ट बनाता है।
  • इसे गोटा पट्टी चोली या जैकेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पहनकर नया स्टाइल दे सकते हैं।

3. पंचरंगी लहरिया साड़ी (Rainbow Style)

  • लाल, हरा, पीला, नीला, नारंगी जैसे रंगों के कॉम्बिनेशन में बनी यह साड़ी सावन के मौसम में रंग भर देती है।
  • फुल ट्रडिशनल वाइब देने वाली यह साड़ी बंधेज और लहरिया दोनों का मिक्स में भी आती है।
  • इसे गोल्डन ब्लाउज और हैवी चूड़ियों के साथ स्टाइल करें और अपने लुक को सावन सुंदरी वाइब दें।

4. गोटा पट्टी बॉर्डर वाली लहरिया साड़ी 

  • सिंपल साड़ी को एलिगेंट बनाने के लिए गोटा पट्टी का बॉर्डर सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
  • पीले, हरे या पिंक लहरिया प्रिंट पर कंट्रास्ट गोटा पट्टी बॉर्डर बहुत खूबसूरत लगता है।
  • गोटा पट्टी स्लीव्स ब्लाउज और झुमका इसके साथ खूब जचते हैं।

लहरिया साड़ी के लिए स्टाइलिंग टिप्स:

  • हेयरस्टाइल: गोटा पट्टी चोटी, बन या गजरा लुक अपनाएं।
  • ज्वेलरी: गोल्डन सेट या टेंपल जूलरी बढ़ाएगी आपकी खूबसूरती।
  • फुटवियर: ट्रेडिशनल कोल्हापुरी चप्पल्स या पंजाबी जूती पहनें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर