Gota Patti Hairstyle: बालों को संवारना हुआ आसान, गोटा पट्टी हेयर स्टाइल से बाल दिखेंगे सुपर स्टाइलिश

Published : Jul 17, 2025, 06:19 PM IST
Best Gota Patti hairstyles to match green saree in Sawan month

सार

सावन शुरु हो गया है और इसमें अगर आप अपनी हरी साड़ी की सुंदरता को बढ़ाना चाहती हैं, तो बिना देर किए इन गोटा पट्टी हेयरस्टाइल को देखें और बना लें शानदार हेयरडू।

सावन का महीना लग चुका है और यह न सिर्फ भक्ति और हरियाली का प्रतीक है, बल्कि ये सजने-संवरने और श्रृंगार का भी मौका है। सावन में हरी चूड़ी और हरी साड़ी, सूट और लहंगा पहनने का विचार बना लिया है, तो इस बार सादे-सिपंल हेयरस्टाइल को कहें बाय बाय और बनाएं हेयरस्टाइल के ये लेटेस्ट और फैंसी डिजाइन। यहां हम आपके लिए गोटा पट्टी हेयरस्टाइल के कुछ शानदार डिजाइन लाए हैं, जो हरी साड़ी, सूट और लहंगा में जान डाल देगी। गोटा पट्टी लेस के साथ चोटी से लेकर बन हेयरस्टाइल तक सबकुछ बहुत ट्रेंड में है, तो आप इस ट्रेंड से भल क्यों पीछे रहें, तो चलिए भाई फटाफट आपके बालों की सुंदरता के लिए देख लेते हैं शानदार हेयरलुक।

बालों में बनाएं गोटापट्टी हेयरलुक के शानदार डिजाइन (Gota Patti Hairstyle For Sawan)

गोटा पट्टी क्रिस-कॉस ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ गजरा एंड फ्लावर 

  • इस हेयरस्टाइल में बालों को दो से तीन हिस्सों में बांटकर ब्रेड बना लें। 
  • इसके बीच में सिल्वर या गोल्डन गोटा पट्टी लेस पिन फिक्स करें और क्रिस-कॉस बना लें। 
  • अब चारों ओर से गजरे और ताजे फूलों से सजा लें। 
  • ये हेयरस्टाइल पारंपरिकता और ग्रेस का शानदार मेल है।

2. गोटा पट्टी बन हेयरस्टाइल 

  • अगर आप बन हेयरस्टाइल की शौकीन हैं तो इस बार इसे गोटा पट्टी ट्विस्ट के साथ बनाएं। 
  • हेयरबन के चारों ओर गोटा पट्टी को लपेटें और सेंटर में एक सुंदर हेयर ऐक्सेसरी या गजरा लगाएं। 
  • आप चाहें तो बालें के साथ-साथ गोटा पट्टी लपेटें और स्टाइलिश लुक दें।
  • ये लुक आपको एकदम क्लासी और रॉयल अपील देगा।

3. गोटा पट्टी क्रिस-क्रॉस सिंपल ब्रेडेड हेयरलुक 

  • ये हेयरस्टाइल खास उन लड़कियों के लिए है जो सिंपल चोटी पसंद करती हैं लेकिन उसमें भी कुछ नया चाहती हैं। 
  • सिंपल चोटी में गोटा पट्टी को क्रिस-क्रॉस करके पिन करें और सिर के किनारों पर क्लिप लगाएं। 
  • इससे बाल और गोटा पट्टी लंबे समय तक फिक्स रहेंगे।

4. गोटा पट्टी ब्रेडेड चोटी विथ परांदी 

  • अगर आप बालों में पंजाबी टच चाहती हैं तो इस हेयरस्टाइल को जरूर ट्राय करें। 
  • सिंपल ब्रेड में रंगीन गोटा पट्टी डालें और उसके नीचे परांदी अटैच करें। 
  • यह हेयरस्टाइल तीज-त्योहार और शादी के हर मौके पर बेहद खूबसूरत दिखेगा।

एक्स्ट्रा टिप्स: 

  • गोटा पट्टी का कलर अपनी साड़ी या लहंगे से मैच करें।
  • हेयरस्प्रे से हेयरस्टाइल को लॉक करें ताकि बाल बिखरें नहीं।
  • छोटे बालों में भी गोटा पट्टी को ट्विस्ट करके पिन किया जा सकता है।
  • फ्लावर ऐक्सेसरीज के साथ गोटा पट्टी का कॉम्बिनेशन शानदार लगता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर