Lohri Hairstyles: लोहड़ी हेयरस्टाइल के 5 आइडिया, शॉर्ट लेंथ में भी लगेंगी सोढ़ी

Published : Jan 13, 2026, 05:30 PM IST

Short Hair Lohri Festive Hair Styling Ideas: शॉर्ट लेंथ बालों में भी ऐसे हेयरस्टाइल बन सकते हैं जो आपको पूरी पंजाबी सोढ़ी फील दें। यहां देखें लोहड़ी के लिए 5 ऐसे हेयरस्टाइल आइडिया, जो शॉर्ट या मीडियम-शॉर्ट लेंथ में भी बेहद खूबसूरत लगेंगे।

PREV
16
लोहड़ी हेयरस्टाइल के 5 आइडिया, शॉर्ट लेंथ में भी लगेंगी सोढ़ी

लोहड़ी पंजाबी कल्चर का सबसे एनर्जेटिक और कलरफुल फेस्टिवल है। ऐसे में सिर्फ सूट या जूलरी ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल भी पूरे लुक को कम्प्लीट करती है। अक्सर शॉर्ट हेयर वाली लड़कियां सोचती हैं कि उनके लिए लोहड़ी पर ज्यादा ऑप्शन नहीं होते, लेकिन सच यह है कि शॉर्ट लेंथ बालों में भी ऐसे हेयरस्टाइल बन सकते हैं जो आपको पूरी पंजाबी सोढ़ी फील दें। यहां देखें लोहड़ी के लिए 5 ऐसे हेयरस्टाइल आइडिया, जो शॉर्ट या मीडियम-शॉर्ट लेंथ में भी बेहद खूबसूरत लगेंगे।

26
हाफ ब्रेड विद खुले बाल

यह हेयरस्टाइल शॉर्ट बालों में भी आसानी से बन जाता है। इसमें हाफ बालों में एक ब्रेड बनाएं और बाकी बाल खुले रखें। चाहें तो सुंदरता बढ़ाने के लिए ब्रेड में छोटे फूल या गोल्ड पिन लगाएं। ऐसी हेयरस्टाइल, शॉर्ट बालों में भी ट्रेडिशनल वाइब देती है।

36
लोअर मिनी फिशटेल या इंडियन ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल कंधे तक या उससे थोड़े ऊपर हैं, तो सिंपल पीछे मिनी फिशटेल या इंडियन ब्रेड ट्राय करें। इसे लंबा और बड़ा दिखाने के लिए गजरे से सजाएं। साथ ही इसपर आप एसेसरीज भी लगा सकत हैं। चाहें तो पूरे बालों की बजाय सिर्फ टॉप सेक्शन लें और ढीली फिशटेल ब्रेड बनाएंगी तो बालों में वॉल्यूम दिखेगा। ये येलो या रेड सूट के साथ बहुत सोढ़ी लगेगी। 

46
सॉफ्ट वेव्स विद हेयर एसेसरीज

हर कोई ब्रेड नहीं चाहता ऐसे में सॉफ्ट वेव्स बेस्ट हैं। आप एथनिक आउटफिट पर इस तरह की सॉफ्ट वेव्स विद हेयर एसेसरीज हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। कर्लर से हल्की वेव्स बनाएं और इसमें छोटी एसेसरीज सजाएं या हेयर पिन लगाएं। ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहने वाली लड़कियां के लिए परफेक्ट रहेगी।

56
पर्ल हेयर एसेसरीज विद ब्रेड

मॉडर्न पंजाबी लुक चाहिए तो आपकी मकर संक्रांति पर ऐसी पर्ल हेयर एसेसरीज विद ब्रेड चुननी चाहिए। इसमें आप इंडियन ब्रेड बनाएं और फिर उस पर पर्ल एसेसरीज सजाएं। पर्ल एसेसरीज हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। 

66
ईजी क्लिप एसेसरीज हेयरस्टाइल

अगर आपके पास टाइम नहीं बचा तो ये आइडिया आपके काम आएगा। आपको कुछ फैंसी क्लिप लेकर उनको बालों में सजाना चाहिए। इस तरह की ईजी क्लिप एसेसरीज हेयरस्टाइल हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। आप बो क्लिप, जूलरी एसेसरीज और मिनी फ्लोवर क्लिप यूज करेंगी तो लुक फैंसी लगेगा।

Read more Photos on

Recommended Stories