लग्जरी फील देगा महाकुंभ 2025, इस तरह करें टेंट बुकिंग, यहा देंखे पूरी जानकारी

Published : Jan 03, 2025, 06:49 PM ISTUpdated : Jan 03, 2025, 06:52 PM IST
Maha Kumbh Security

सार

Maha Kumbh 2025 Tent Booking: महाकुंभ 2025 में प्रयागराज आ रहे हैं? टेंट बुकिंग की पूरी जानकारी यहाँ पाएँ। IRCTC, UPSRTC और अन्य वेबसाइट्स से ऑनलाइन टेंट कैसे बुक करें, किराया, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी। 

ट्रैवल डेस्क। महाकुंभ 2025 को खास बनाने में उत्तर प्रदेश कोई कमी नहीं रख रही है। 12 तारीख से प्रयागराज में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। स्नान से लेकर ठहरने तक की लग्जरी व्यवस्थाएं की गई हैं। आप भी 12 साल बाद हो रहे महाकुंभ को देखना चाहते हैं तो अब स्टे का टेंशन छोड़ दिये दीजिए। दरअसल, यूपी सरकार का पर्यटन विभाग निजी कंपनी के साथ मिलकर गंगा मैया की धरती पर डोम सिटी तैयार कर रही है। जो आपको शिमला-मनाली से भी बढ़िया एक्सपीरिंयस देंगे। इसके अलावा टेंट बुक करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे। ये कैसे कर सकते हैं और इसके प्राइज क्या हैं।

महाकुंभ 2025 के लिए कैसे बुक करें टेंट?

आप ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने गूगल क्रोम पर जाये और सर्च करें यूपी टूरिजस्म महाकुंभ 2025 टेंट बुकिंग। जैसे ही पेज ओपन होगा आपको पहला पेज में IRTC      (https://www.irctctourism.com/mahakumbhgram) और UPSRTC (https://upstdc.co.in/website/default.aspx) की वेबसाइट मिल जायेगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: संगम तक जाने के लिए नहीं देने होंगे पैसे! चलेगी मुफ्त शटल बस

UPSRTC पर कैसे करें टेंट बुकिंग

जब आप UPSRTC की वेबसाइट पर जायेंगे। वहां महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी आपको मिल जायेगी। यहां पर आपको विला, कॉटेज, स्विस कॉटेज औऱ छात्रवास के कई ऑप्शन मिल जायेंगे। वेबसाइट पर दिये गए आंकड़ों के अनुसार, डबल बेड वाले विला का किराया 35000 रु, कॉटेज का 24 हजार रु, स्विस कॉटेज का 12 हजार रु तो छात्रवास का 1500 रु प्रतिदिन है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: बच्चों की पढ़ाई का नहीं होगा नुकसान! मेले में खुलेंगे 5 स्कूल

इन वेबसाइट्स से भी कर सकते हैं बुक

UPSRTC के अतिरिक्त महाकुंभ में यूपी पर्यटन विभाग से भागीदारी करनी वाली कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर भी आप बुकिंग कर सकते हैं।

1) आगमन- https://www.aagmanindia.com/

2) कुंभ मेला- https://www.kumbhcampindia.com/tent/swiss-tents/

3) ऋषिकुल- https://www.rishikulkumbhcottages.com/

4) कुंभ विलेज- https://www.rishikulkumbhcottages.com/

5) Shivadya Camps: https://eracamps.com/tent-booking-kumbh-mela

IRTC पर कैसे करें टेंट बुकिंग

यूपी पर्यटन की वेबसाइट के अलावा आप IRTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टेंट बुकिंग कर सकते हैं। साइट खुलते ही आपको कुंभ मेले से जुड़ी सारी जानकारी मिल जायेगी। जबकि थोड़ा स्कॉल करने पर नीचे टेंट के दाम भी दिये गए हैं। जहां सुपर डीलक्स के लिए किराया 18000, विला का 20 हजार है। वहीं, एक्स्ट्रा बेड लगवाने पर 5000 रु से ज्यादा चार्ज पड़ेंगे। वहीं, शाही स्नान पर महाकुंभ देखना चाहते हैं तो बुकिंग तीन दिन पहले करने पड़ेंगे।

नोट- यहां बताए गए टेंट बुकिंग रेट ऑफिशियल वेबसाइट से लिये गए हैं। ये आने वाले समय में घट-बड़ सकते हैं। आप ज्याद जानकारी के लिए आरटीसी और यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : प्रयागराज का दशाश्वमेध घाट,यहां होंगे सतयुग और द्वापर के दर्शन!

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी