महंगी ड्राई क्लीनिंग को अलविदा कहें! घर पर साड़ी ड्राई क्लीन करने के आसान तरीके जानें। तेल के दाग हटाएं, रंगों को फीका होने से बचाएं और साड़ी को सही तरीके से प्रेस करें।
लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर महंगे कपड़ों को धुलने की बजाय ड्राई क्लीन के लिए डाला जाता है। ये महंगा होने के साथ बहुत टाइम टेकिंग है। अक्सर भी साड़ी में दाग लगने या फिर उसे गंदना होने पर ड्राई क्लीन के लिए देती हैं। तो अब ऐसा करना बंद कर दीजिए। दरअसल, हम आज आपके लिए कुछ ईजी हैक्स लेकर आये हैं। जिन्हें अपनाकर साड़ी तो चमकेंगी, साथ ही पैसे भी नहीं खर्च होंगे।
घर पर साड़ी ड्राई क्लीन करना चाहती हैं तो इसके लिए फैब्रिक पता होना बेहद जरूरी है। वरना मेहनत बर्बाद जा सकती है।
साड़ी पर तेल गिर गया है तो इसे घर पर साफ करने के लिए,जहां दाग लगा है वहां पर बहुत सारा टेलकम पाउड इस्तेमाल करें। ये 50 फीसदी तक ऑयल अब्जॉर्व कर लेता है। अब इसे धोने के लिए थोड़ा पानी गरम करें। इसमें कोई भी साबुन या डिर्जेंट नहीं बल्कि बाल धोने वाला थोड़ा सा शैंपू और कंडीशनर मिलाएं। ऐसा करने से कपड़े साफ होने के साथ मुलायम बने रहते हैं। धुलने के लिए ब्रश की बजाय हाथों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से कुछ मिनट में दाग छूट जायेंगे।
ये भी पढ़ें- Curry Leaves Benefit: खाली पेट करी पत्ता आजमाकर देखें, मिलेंगे 10 अद्भुत फायदे
अगर लग रहा घर पर धोते हुए कपड़ों का रंग निकल जाएग तो शैंपू-कंडीशनर के इस्तेमाल से पहले नमक वाले पानी में कपड़ा भिगोकर रख दें। ऐसा करने से रंग नहीं छूटता। साथ ही इसे नॉर्मल कपड़ों की तरह निचोड़े नहीं है। आप हल्का से पानी निचोड़कर फैला दें। ये खुद पर खुद सूख जाएंगे।
ये भी पढ़ें- आलू के छिलकों के 10 Amazing Hacks, पैसा बचेगा और काम भी बनेगा!
धोने के बाद भी काम खत्म नहीं होत है। साड़ी को प्रेस करना भी जरूरी है नहीं तो सिलवटें पड़ जाएंगी। इसके लिए कपड़ों को उलटा कर प्रेस करें। इससे कपड़ा श्रिंक कम होता है। फिर आप सीधे प्रेस करें। कोशिश करें आयरन के लिए स्टीम प्रेस का इस्तेमाल हो। अगर ये नहीं है तो नॉर्मल प्रेस से आप कागज या फिर एल्यूमिनियम फाइल लगाकर स्त्री करें। ये चीजें करने से काम थोड़ा बढ़ जाता है लेकिन थोड़ी से मेहनत कर आप हजारों रुपए बचा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- बिना अंडे के भुर्जी बनाने की रेसिपी, 5 मिनट में हो जाएगी तैयार