अक्सर बासी रोटी को लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। उसे फेंक देते हैं या जानवर को खिला देते हैं। जबकि बासी रोटी ना सिर्फ हेल्दी होती है, बल्कि इससे कई तरह की टेस्टी रेसिपी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बासी रोटी के 5 हेल्दी रेसिपी।
सुबह के नाश्ते के लिए रोटी उपमा परफेक्ट डिश है। बासी रोटियों को को बारिक तोड़ लें। फिर एक पैन में तेल गर्म करें। राई और करी पत्तों से तड़का लगाएं। इसके बाद प्याज डालकर हल्का भूनें। फिर हरी मिर्च, टमाटर डालें। मैगी मसाला मिलाएं और फिर रोटी के टुकड़े डालकर फ्राई करें। 5 मिनट तक पकाने के बाद नींबू का रस डालकर सर्व करें। बारिक कटी धनिया पत्ता भी डाल सकती हैं।
अगर घर में रात की रोटियां बच गई है तो आप इसका पिज्जा बना सकती हैं। बच्चे भी खुश हो जाएंगे। इसेबनाने की विधि बासी रोटी के ऊपर टोमेटो सॉस लगाएं। फिर कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर फैलाएं। इसके ऊपर आप पनीर को ग्रेट करें। फिर हल्का चीज़ ग्रेट करें। ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालें।इसे तवे पर या माइक्रोवेव में बेक करें। इसे बच्चे या बड़ों को गर्मा-गर्म खिलाएं।
बासी रोटी से हेल्दी और टेस्टी रोल्स तैयार कर सकती हैं। उबले आलू को मसाले और प्याज के साथ मिलाकर स्टफिंग तैयार करें। रोटी पर हरी चटनी लगाएं फिर स्टफिंग रखें और रोल करें। तवा गर्म करें और बटर डालकर रोल को हल्का सेकें। बच्चे को रोटी रोल्स बहुत पसंद आता है।
कुछ मीठा खाने का मन हो, तो बासी रोटी से लड्डू बनाएं। बासी रोटियों को सेंक कर कड़ा कर लें। फिर मिक्सर में क्रश करें। फिर घी गरम करके और उसमें घी पिघलाएं। फिर गुड़ और घी के मिश्रण को रोटी के चूरमें में डालें। कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
रोटी चिप्स
शाम की चाय के साथ रोटी चिप्स मज़ेदार स्नैक बन सकते हैं। रोटी को तिकोने टुकड़ों में काट लें। इन पर थोड़ा जैतून तेल और मसाले लगाएं। इसे फिर ओवन में 5-7 मिनट तक बेक करें। चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
और पढ़ें:
स्टाइलिश और कंफर्टेबल: बिना Bra के Blouse पहनने के 6 स्मार्ट तरीके
सर्दियों में चीनी को कहे बाय-बाय, हेल्दी गुड़ से बनाएं स्वादिष्ट डिश