शौर्य की मिसाल, स्वाभिमान का प्रतीक – Maharana Pratap Jayanti पर अपनों को भेजिए ये गर्व भरे संदेश

Published : May 08, 2025, 06:38 PM IST

Maharana Pratap Jayanti 2025: महाराणा प्रताप जयंती पर जानें उनके बलिदान, त्याग और वीरता की कहानी। प्रेरणादायक कोट्स, शायरी और अनमोल विचारों के साथ मनाएं यह विशेष दिन।

PREV
16

कल यानी 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। महाराणा प्रताप इतिहास के वो शुर-वीर हैं जिनके बलिदान, त्याग और अमरगाथा को भुलाया नहीं जा सकता है। महाराणा प्रताप जी की जयंती के शुभ अवसर पर हम आपके साथ कुछ कोट्स, शायरी और मैसेज शेयर करेंगे जिसे आप अपनों को भेज बधाई दे सकते हैं।

26

महाराणा प्रताप जयंती कोट्स (Maharana Pratap Jayanti Quotes)

  1. वीर वही है जिसमें मृत्यु का भय नहीं होता, वीर वही है जिसका स्वाभिमान सर्वोपरि होता है।
  2. स्वतंत्रता का सही अर्थ समझने के लिए हमें हमारे पुरखों की गौरवगाथाओं पर गर्व करना चाहिए।
  3. मेवाड़ धरा ने महाराणा प्रताप जैसे वीरों को जन्म देकर भारत माँ का सम्मान बढ़ाया है।
  4. जो विपत्ति में हार नहीं स्वीकारते, वही निज साहस से इतिहास को लिखते हैं।
  5. योद्धा वही है जो न्याय के लिए रणभूमि में विजय तिलक को अपने मस्तक पर लगाता है।
36

महाराणा प्रताप के अनमोल विचार (Priceless thoughts of Maharana Pratap)

  1. मातृभूमि की संरक्षण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ही वीरता का पर्याय कहलाते हैं।
  2. राष्ट्रहित से सर्वोपरि संसार का कोई सुख नहीं होता, राष्ट्र के प्रति समर्पण ही आपको परम वैभव का उत्तराधिकारी बनाता है।
  3. स्वतंत्रता एक ऐसी जिम्मेदारी है, जिसको निभाने के लिए हमारे रक्त का कण-कण समर्पण को परिभाषित करता है।
  4. हम उन्हीं वीरों के वंशज हैं, जिन्होंने हमें विरासत में वीरता दी है।
  5. महाराणा प्रताप की गाथाएं गाता भारत का कण-कण है. मातृभूमि के चरणों में निज प्राणों का अर्पण है।
  6. यही जीवन का अटल सत्य है कि वीरों की चिताएं भी पूजी जाती हैं, कायर का कहीं सत्कार नहीं होता।
46

सुप्रसिद्ध हस्तियों द्वारा महाराणा प्रताप पर विचार (Thoughts on Maharana Pratap by famous personalities)

  1. “महाराणा प्रताप वीरता के प्रतीक हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” -स्वामी विवेकानंद
  2. “महाराणा प्रताप एक महान देशभक्त थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।” -सरदार वल्लभभाई पटेल
  3. “महाराणा प्रताप ने हमें सिखाया है कि सत्य और न्याय के लिए सदैव लड़ना चाहिए, चाहे परिणाम कुछ भी हो।” -महात्मा गांधी
  4. “महाराणा प्रताप सदैव स्मरण किए जाने वाले वीर योद्धा हैं। उनका जीवन और वीरता हमें राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रेरणा देते हैं।” -अटल बिहारी वाजपेयी
  5. “वीर प्रताप रणभूमि के शूर, धरती के रक्षक, वीरों के वीर।
  6. स्वतंत्रता के ध्वज को फहराते, अमर हो गए इतिहास में जाते।” -कवि जयशंकर प्रसाद
56

छात्रों के लिए महाराणा प्रताप के कोट्स (Maharana Pratap Quotes in Hindi for Students)

  1. महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को अनुशासित जीवन के महत्व को समझना चाहिए।
  2. विद्यार्थी जीवन में यदि आप अन्याय होता देख भी मौन है, इसका अर्थ है आप कायरता की कल्पना को जीवन का वास्तविक स्वरुप मान चुके हैं।
  3. महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा पाकर आप अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित रह सकते हैं।
  4. सभ्य समाज वही है, जो अपने इतिहास से परिचित होता है और अपनी विरासत पर गर्व करता है।
  5. मातृभूमि के लिए वीरगति पाने वाला हर वीर परम सौभाग्यशाली होता है।
  6. न्याय की आवाज उठाने वाला हर व्यक्ति महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग को ही अपनाता है।
  7. महाराणा प्रताप का जीवन भारतीय जनमानस को वीरता की सही परिभाषा से अवगत कराता है।
66

महाराणा प्रताप की वीरता के दोहे (Maharana Pratap ki Veerta ke dohe)

  1. अरि मर्दन रणभूमि में, छवि चढ़ती दिन-रात। सिंह समान प्रताप थे, जय-जय महाराणा प्रताप।।
  2. हल्दीघाटी के रण में, चमके प्रताप के बाण। धरा गगन सब गूंज उठा, जब गरजे मेवाड़ के प्राण।।
  3. माई ऐडा पूत जण जैडा महाराणा प्रताप। अकबर सोतो उज के जाणे सिराणे साँप।।
  4. राणा सांगा का वो वंशज, रखता था राजपूती शान। कर आज़ादी का उद्घोष, भारत का वो था अभिमान।।
  5. वीर की सवारी कहलाया, चेतक बड़ा निराला था। महाराणा के घोड़े से, हवा का पड़ गया पाला था।।
  6. जंगल को अपना घर बनाया, घास की रोटी खाया। हार नहीं मानी कभी, मेवाड़ को मुगलों से बचाया।।
  7. चेतक जैसे अश्व को, मिला प्रताप का साथ। रण में छूटा स्वर्णिम लेख, इतिहास गढ़ा उस रात।।
  8. मंज़ूर घास की रोटी है, घर चाहे नदी पहाड़ रहे। अंतिम साँस तक चाहूँगा, स्वाधीन मेरा मेवाड़ रहे।।

Recommended Stories