स्मार्ट और सिंपल कपड़े पहनें
वर्कप्लेस के लिए हमेशा ऐसे आउटफिट चुनें, जो प्रोफेशनल और कंफर्टेबल लुक दें। कॉटन, लिनन या खादी जैसे फैब्रिक गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं। महिलाओं के लिए टॉप या शर्ट के साथ ट्राउजर और सिंपल सूट गर्मियों में ऑफिस के लिए बेहतर ऑप्शन है। कलर की बात करें तो ग्रे, बेज, ऑफ-व्हाइट, ब्लू आदि न्यूट्रल या पेस्टल शेड्स ऑफिस के लिए बेहतर रहते हैं। बहुत ज्यादा ब्राइट कलर और हैवी वर्क वाले कपड़े वर्कप्लेस और गर्मियों के मौसम में सही नहीं लगेंगे।