Fertilizer DIY Ideas: प्लांट के लिए बनाएं 3 खाद, खर्चा जीरो लेकिन रिजल्ट 100%

Published : Sep 01, 2025, 12:50 PM IST
Make Homemade 3 DIY Fertilizers for Plants

सार

एक सच्चे गार्डनर की मानें तो घर पर बने ये 3 DIY Fertilizer न सिर्फ पौधों को प्राकृतिक पोषण देते हैं बल्कि मिट्टी की सेहत को भी सुरक्षित रखते हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये पूरी तरह इको-फ्रेंडली, किफायती और 100% ऑर्गेनिक होते हैं।

घर में लगे पौधों को सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए सिर्फ पानी देना काफी नहीं होता है। पौधों को भी समय-समय पर सही पोषण (nutrients) की जरूरत होती है, जैसे इंसानों को हेल्दी फूड चाहिए होता है। ऐसे में मार्केट में मिलने वाले फर्टिलाइजर महंगे और कभी-कभी हार्श (harsh) केमिकल से बने होते हैं, जो लंबे समय में मिट्टी की हेल्थ खराब कर सकते हैं। इसी वजह से प्रोफेशनल गार्डनर्स (gardeners) हमेशा घरेलू और ऑर्गेनिक DIY Fertilizer की सलाह देते हैं। आज हम ऐसे 3 आसान और असरदार DIY Fertilizer बनाना बता रहे हैं, जिन्हें कोई भी घर पर बना सकता है और हर तरह के पौधों में इस्तेमाल कर सकता है।

केले के छिलकों का Fertilizer 

केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इन्हें सुखाकर पाउडर बना लें या सीधे मिट्टी में दबा दें। गार्डनर्स कहते हैं कि केले का छिलका पौधों के लिए एक नैचुरल पोटैशियम और फॉस्फोरस सप्लीमेंट है। खासकर फूलों और फल देने वाले पौधों के लिए ये बूस्टर का काम करता है। इससे पौधे ज्यादा फूल और फल देते हैं। साथ ही पत्तियां हरी और हेल्दी रहती हैं।

और पढ़ें -  रजनीगंधा प्लांट में भर-भर आएंगे फूल, माली का 6 सीक्रेट आजमाएं

कॉफी और चाय की पत्तियों का फर्टीलाइजर

सबसे पहले आप इस्तेमाल की गई कॉफी पाउडर या चायपत्ती को सुखा लें। इसे मिट्टी में मिलाएं या पानी में डालकर 24 घंटे भिगोकर स्प्रे करें। आपको बताते चलें नाइट्रोजन पौधों की जड़ों और पत्तियों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है। कॉफी और चायपत्ती मिट्टी में नमी बनाए रखती है और सूक्ष्म बैक्टीरिया को भी एक्टिव करती है। इसका फायदा ये होता है कि पत्तियों का रंग गहरा हरा हो जाता है। साथ ही पौधों में नई कोंपलें और शाखाएं जल्दी निकलती हैं।

और पढ़ें -  प्लांट्स में लगी फंगस? करें ये बेस्ट 3 गार्डन हैक्स

सब्जियों के छिलकों से बना लिक्विड Fertilizer

आलू, गाजर, लौकी, खीरा, टमाटर जैसे सब्जियों के छिलके इकट्ठा करें। इन्हें पानी में उबाल लें और ठंडा होने के बाद उस पानी को पौधों में डालें। चाहें तो छिलकों को एक ड्रम में पानी के साथ 10–12 दिन तक सड़ने दें और फिर तरल को छानकर इस्तेमाल करें। यह एक ऑल-इन-वन Fertilizer है जिसमें विटामिन, मिनरल्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स सब मौजूद होते हैं। गार्डनर्स कहते हैं कि इससे मिट्टी और पौधे दोनों एनर्जेटिक हो जाते हैं। जब आप ऐसा करेंगे तो पौधे जल्दी बढ़ते हैं और उनकी इम्युनिटी भी बढ़ती है। मिट्टी की नमी और उर्वरक क्षमता लंबे समय तक बनी रहती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस