फेंक दें केमिकल वाला डाई, घर पर बनाएं प्याज के छिलके और चाय पत्ती से नेचुरल हेयरकलर

Published : Jun 12, 2025, 01:49 PM IST
Hair Care Tips

सार

Hair Care Tips: सफेद बालों को छुपाने के लिए या दो हम मेहंदी लगाते हैं या फिर केमिकल से भरपूर डाई जिसकी वजह से हमारे बाल पूरी तरह खराब हो जाते हैं। हम यहां पर प्याज के छिलके और चाय पत्ती से नेचुरल हेयरकलर बनाना बताएंगे।

Hair Care Tips: आज के दौर में वक्त से पहले बाल सफेद होने लगे हैं। बालों का सफेद होना पर्सनालिटी और आत्मविश्वास पर असर डालता है। इसलिए लोग पार्लर की तरफ रुख करते हैं और केमिलक वाले हेयर डाई लगवाते हैं। धीरे-धीरे बालों की बनावट खराब होने लगती है। बाल टूटने लगते हैं और ड्राई हो जाते हैं। लेकिन प्याज और चाय पत्ती से हम नेचुरल हेयर डाई बना सकते हैं, जो बालों को गहरा काला करने के साथ इसे हेल्दी भी रखेगा।

बालों को कलर करने के लिए प्याज के छिलके का उपयोग

सामग्री:

प्याज के सूखे छिलके – 1 कप

चाय की पत्ती – 2 बड़े चम्मच

पानी – 2 से 3 कप

प्याज और चाय की पत्ती से हेयर कलर बनाने की विधि

सबसे पहले, पानी में प्याज के छिलके और चाय की पत्ती डालें। इसे धीमी आंच पर 20–25 मिनट तक उबालें। जब पानी गाढ़ा और रंग छोड़ दे, तब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें।

प्याज से बने हेयर डाई को कैसे बालों में लगाएं?

इस नेचुरल डाई को बालों की जड़ों और लंबाई में अच्छे से स्प्रे करें या रुई की मदद से लगाएं। इसके बाद इसे 2 घंटे तक छोड़ दें। फिर अच्छी तरह धो लें। आप इसे बेहद कम शैंपू के साथ धो दें। केमिकल हेयरडाई की तरह ये काफी वक्त तक नहीं टिकता है। अगर आप इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं तो फिर बाल हमेशा काले रहेंगे।

प्याज और चाय पत्ती से बने हेयर डाई लगाने के फायदे

केमिकल-फ्री और साइड इफेक्ट से यह डाई फ्री होता है। यह बालों को नेचुरल ब्राउन या कॉपर टोने देता है। बालों की चमक बालों को मजबूत करता है और चमक बढ़ाता है।

क्या प्याज के रस बालों पर लगा सकते हैं?

प्याज के रस को बालों में लगाने से बाल टूटते नहीं हैं। बाल सॉफ्ट होते हैं। आप हफ्ते में एक दिन बालों में प्याज के रस को लगाएं। इससे बाल असमय काले भी नहीं होते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस
विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट