गर्मियों में बिखरे बाल नहीं करेंगे परेशान, बनाएं ये Stylish Hairstyle

Published : May 05, 2025, 02:18 PM IST

Stylish Hairstyle: गर्मियों में बालों को संवारना मुश्किल होता है? जानिए कुछ आसान और स्टाइलिश हेयरस्टाइल जैसे पोनीटेल, फ्रेंच ब्रेड, और अलग-अलग तरह के बन, जो आपको देंगे परफेक्ट लुक।

PREV
15

हाई पोनीटेल

हाई पोनीटेल गर्मियों के मौसम में बालों को बांधने का सबसे आसान तरीका है। इसे आप फ्रॉक, मिडी, जींस या किसी भी फॉर्मल वियर के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इससे आपके बाल लंबे समय तक बिना उलझे सेट रहेंगे।

25

फ्रेंच ब्रेड

गर्मियों में आपके बाल जितने ज्यादा बंधे रहेंगे और उतने ही कम उलझेंगे, खासकर जब आप घर से बाहर जाती हैं। ऐसे में फ्रेंच ब्रेड एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो सूट, साड़ी जैसे किसी भी आउटफिट के साथ फिट बैठता है।

35

सिंपल पोनी

अगर आपको गर्मियों में ब्रंच या आउटिंग पर जाना है, तो सिंपल पोनी एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें आपका लुक काफी कैजुअल, लेकिन क्लासी लगेगा। इसके साथ आप सामने के पूरे बालों को ढीला छोड़ सकती हैं, ताकि ये आपके चेहरे को फ्रेम करें। इससे आपका लुक और भी बेहतर लगेगा।

45

मेसी बन

गर्मियों में मेसी बन एक बहुत ही अच्छा हेयरस्टाइल ऑप्शन है। रूखे और घने बालों को स्मार्ट तरीके से संवारने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता। आप इस बन को अपने कैजुअल वियर के साथ भी बना सकती हैं।

55

सिंपल बन

गर्मियों में बालों को जितना बांधकर रखा जाए, उतना ही अच्छा रहता है। ऐसे में अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है, तो साड़ी के साथ सिंपल बन बनाएं। बालों को बांधने का यह सबसे आसान और स्मार्ट तरीका है।

Recommended Stories