Makeup setting tips with compact powder: कॉम्पेक्ट और लूज पाउडर में क्या अंतर है? जानें कौन-सा मेकअप पाउडर आपके लिए बेस्ट रहेगा, कैसे सही तरीके से इनका इस्तेमाल करें और 200 रु से कम में बेस्ट ऑप्शन कौन-से हैं?
Compact or Lose Powder: मेकअप प्रोडेक्ट (Makeup Products) में कॉम्पेक्ट पाउडर (How to use Compact Powder) का इस्तेमाल लंबे वक्त से किया जा रहा है लेकिन आजकल इंस्टाग्राम से लेकर मेकअप आर्टिस्ट तक लूज पाउडर (Loose powder) की बात करते हैं। ऐसे में ये क्या है, मेकअप में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और कॉम्पेक्ट पाउडर से लूज पाउडर कितना अलग है। ये आज हम आपको बताएंगे।
मेकअप पाउडर केवल दो कैटगिरी में आते हैं। पहला कॉम्पेक्ट और दूसरा लूज। कॉम्पेक्ट पाउडर सॉलिड फॉर्म में होते हैं। ये फुल कवरेज कम देते हैं लेकिन मेकअप सेट करने के लिए ये बेस्ट है। वहीं, बात अगर लूज पाउडर की करें तो ये कई फॉर्म में आते हैं। जैसे बनाना पाउडर, येलो पाउडर, रोज पाउडर आदि। ये मेकअप सेट करने के साथ अंडरआई बेकिंग में भी हेल्प करते हैं। लूज पाउडर फेस पर जितनी देर तक रहते हैं ब्राइटनिंग इफेक्ट उतना ही ज्यादा देते हैं।
कॉम्पेक्ट और लूज पाउडर में कौन बेस्ट है तो ये कहना गलत है। दोनों ही, मेकअप सेट करते हैं,कई लोगों को लूज पाउडर सूट नहीं करता तो कई लोग कॉम्पेक्ट को पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में ये पूरी तरह से पर्सनल च्वाइज पर डिपेंड करता है, हम किसे चुन रहे हैं।
1) Maybelline Fit Me Compact Powder: ये आपको 225 रु में मिल जाएगा। आप स्मूद फिनिश के लिए इसे चुन सकती हैं। ये कई शेड्स में आता है।
2) Lakme Perfect Radiance Compact Powder: 200 रु की रेंज में आप लैक्मे कॉम्पेक्ट पाउडर चुनें। यह डेलीवियर के साथ परफेक्ट करवेज के लिए बेस्ट हैं।
3) Faces Canada Compact Powder: 199 रु में आप फैसेस कनाडा पाउडर खरीद सकती हैं। ये SPF 20 और स्मूद मैट फ़िनिश के साथ आता है।
4) Insight Compact Powder: कॉलेज गोइंग गर्ल्स और डेलीवियर यूज के लिए इनसाइट कॉम्पेक्ट पाउडर बढ़िया विकल्प है। आप इसे 170 रु में खरीद सकती हैं। ये काफी अच्छा कवरेज देता है।
5) Blue Heaven Compact Powder: ब्लू हेवन कॉम्पैक्ट पाउडर आपको 150 रु की रेंज में मिल जाएगा।
MENOW Pro Banana Powder: ये बनाना पाउडर 175 रु में मिल जाएगा। अगर आप मैट फिनिश ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं।
ADS Luxury Banana Powder: इसकी कीमत ₹140 है। अगर आप पहली बार बनाना पाउडर ट्राई करना चाहती हैं तो पैसे वेस्ट किये बिना इसे चुन सकती हैं।
Lakme Rose Powder: इसकी कीमत ₹135 है, यह हल्का, नेचुरल फिनिश देता है। आप हर रोज के लिए इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
Star Cosmetics Loose Powder: यह ₹300 में बेज मैट और येलो मैट जैसे कई शेड्स देता है, लेकिन आपको ₹300 से कम कीमत में डील या छोटे साइज़ भी मिल सकते हैं।