कपड़े धोने का सही तरीका, जानें वॉशिंग मशीन यूज करने के आसान टिप्स

सार

Washing machine tips and tricks: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन गलतियों से बचें नहीं तो आपके कपड़े और मशीन दोनों खराब हो सकते हैं। सही तरीके से कपड़े धोने के लिए जानें जरूरी टिप्स।

How to wash clothes in washing machine: कपड़ों को धोकर साफ करना थोड़ा मुश्किल काम है। काम की व्यस्तता के बाद छुट्टी के दिन घर के सारे काम निपटाए जाते हैं। आजकल लगभग हर घर में कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन है। इसकी खासियत यह है कि इसमें ज्यादा समय बिताए बिना आसानी से कपड़े धोए जा सकते हैं। लेकिन वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन गलतियों से बचना चाहिए, नहीं तो आपके कपड़े खराब हो जाएंगे।

कपड़े धोते वक्त न करें ये गलतियां ( Washing machine mistakes)

कपड़ों की जेबों में पेन, सिक्के, टिश्यू पेपर जैसी कई छोटी-छोटी चीजें होती हैं। अक्सर लोग जेब से ऐसी चीजें निकालना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर इसे वाशिंग मशीन में डाल दिया जाए तो ये चीजें मशीन के फिल्टर और होज़ के हिस्सों में फंस जाती हैं और मशीन खराब हो जाती है।

Latest Videos

कपड़ों में जिप लगाएं ( Laundry mistakes to avoid)

कपड़े धोने के लिए निकालते समय ध्यान रखें कि अगर कपड़ों में जिप या बटन हैं तो उन्हें लगा लें। क्योंकि बिना जिप लगाए कपड़े धोने से वे दूसरे कपड़ों में फंस सकते हैं और फट भी सकते हैं। इसके अलावा, जिप लगाकर कपड़े रखने से उनका आकार बनाए रखने में भी मदद मिलती है।

कपड़ों से दाग कैसे हटाएं ( How to remove stain from clothes)

वाशिंग मशीन में धोने से पहले देख लें कि कपड़े में दाग तो नहीं है। दाग वाले कपड़ों को अलग से धोना बेहतर होता है। जितनी जल्दी आप इसे देखेंगे, उतनी ही आसानी से दाग साफ हो जाएगा।

वाशिंग मशीन के लिए सर्फ ( Detergent Powder for Washing Machine)

कुछ लोगों को लगता है कि ज्यादा सर्फ डालकर धोने से कपड़े चमक उठेंगे। लेकिन वास्तव में यह कपड़ों को नुकसान पहुंचाता है। कपड़े धोते समय ध्यान रखें कि सर्फ की सही मात्रा का ही इस्तेमाल करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति