सार
लाइफस्टाइल डेस्क: नए कपड़े खरीदने का तो सभी को बहुत शौक होता है और किसी भी ओकेजन या ऐसे ही हर महीने लोग नए-नए कपड़े खरीदते हैं। लेकिन अक्सर नए कपड़ों को एक या दो बार धोने के बाद ही यह खराब होने लगते हैं या फिर इनका रंग फेड हो जाता है, तो इसके पीछे का कारण है कपड़ों को गलत तरीके से धोना। जी हां, हर नए कपड़े पर एक टैग लगा होता है, जिस पर कुछ निशान बने होते हैं अगर आप इन निशानों को पहचान कर इसके हिसाब से अपने कपड़ों को धोते हैं, तो इससे आपके कपड़े सालों साल नए जैसे रहते हैं और खराब भी नहीं होते हैं।
कपड़े धोने से पहले ध्यान रखें ये 4 चीजें
इंस्टाग्राम पर ankurnandanofficial नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि नए कपड़ों को धोने से पहले आप इन साइंस को ध्यान से देखें और उसके हिसाब से ही कपड़े धोएं। ये साइन कपड़ों की वॉशिंग की टिप्स और टेक्निक को बताते हैं-
टैग में हाथ डालें बाल्टी का निशान
आप कोई भी कपड़ा लें, उसमें 4 से 5 साइंस जरूर बने रहते हैं। अगर कपड़े के टैग में बाल्टी डालें एक हाथ का निशान बना हुआ है, इसका मतलब होता है कि उस कपड़े को आपको हाथ से धोना चाहिए। इसके अलावा अगर कपड़े के टैग में केवल बाल्टी का निशान दिया गया है, तो आप उसे वाशिंग मशीन में धो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 2M. सैटिन कपड़े से बनवाएं प्लीटेड स्कर्ट, 500 में मिलेगा डिजाइनर लुक
जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स
टैग में गोले का निशान
अगर नए कपड़े के टैग में एक गोले का निशान बना हुआ है, तो इसका मतलब है कि उसे आपको केवल ड्राई क्लीन ही करवाना पड़ेगा। लेकिन अगर उस गोले में क्रॉस का निशान बना हुआ है, तो इसे ड्राई क्लीन करने की जरूरत नहीं है।
आयरन के निशान पर तीन डॉट
कपड़े के टैग पर अगर एक आयरन का सिंबल बना है और उस पर तीन डॉट है, तो इसका मतलब होता है कि उसे हल्का गर्म करके ही आयरन किया जाए और अगर इस आयरन के सिंबल में एक डॉट बना है, तो आप उसे गर्म आयरन से भी प्रेस कर सकते हैं।
सर्किल इन स्क्वेयर बॉक्स
अगर कपड़े के टैग में एक स्क्वायर शेप के बीच में एक सर्किल बना है और बीच में एक डॉट है, तो इसका मतलब होता है कि उसे आपको मशीन में ही ड्राई करना है और धूप में नहीं सुखाना है। अगर इस सिंबल में क्रॉस का निशान बना है तो आप धुले हुए कपड़ों को धूप में सुखा सकते हैं।
इन 4 सिंबल को देखकर उसके हिसाब से कपड़े धोने और सुखाने की ट्रिक को फॉलो करके आप अपने नए कपड़ों को सालों साल तक नया जैसा रख सकते हैं।
और पढ़ें- Tanning को करें Bye -Bye, इन 5 तरीकों से रखें स्किन का ध्यान