2000 बार रिजेक्ट हुआ, फिर खोली डेटिंग एजेंसी

Published : Feb 14, 2025, 06:09 PM IST
2000 बार रिजेक्ट हुआ, फिर खोली डेटिंग एजेंसी

सार

आखिरकार, धीरे-धीरे योशियो की डेटिंग में रुचि कम होने लगी। फिर, वह अपनी वर्तमान साथी से मिला और साथ रहने लगा।

प्यार करना और प्यार पाना किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर प्यार करने की कोशिश में बार-बार अपमान ही मिले तो क्या होगा? जब लोग हमें बार-बार रिजेक्ट करते हैं, तो हमें बहुत दुख होता है, है ना? लेकिन, आठ साल में 2000 बार रिजेक्ट होने वाले व्यक्ति की क्या हालत होगी? क्या वह प्यार से ही नफरत करने लगेगा? लेकिन, हमेशा ऐसा नहीं होता। इस बात का जीता-जागता उदाहरण है यह आदमी। 

जापान के योशियो को आठ साल में दो हज़ार बार रिजेक्ट किया गया। लेकिन, इससे क्या हुआ? उसने अपना खुद का बिजनेस शुरू कर दिया। 

योशियो के पास विज्ञान में मास्टर डिग्री है। सालाना 20 लाख रुपये की स्थिर आय भी थी। लेकिन, वह अपने माता-पिता के साथ रहता था। यह कई लोगों को अटकाने वाला लगा। इसलिए कोई रिश्ता नहीं बन पाया। पहले ही डेट के बाद लड़कियां अक्सर योशियो को ब्लॉक कर देती थीं। 

आखिरकार, धीरे-धीरे योशियो की डेटिंग में रुचि कम होने लगी। फिर, वह अपनी वर्तमान साथी से मिला और साथ रहने लगा। उनके एक बच्चा भी है। लेकिन, कहानी यहीं खत्म नहीं होती। प्यार में बार-बार ठुकराए जाने के बाद, योशियो ने प्यार से मुँह मोड़ने के बजाय, अपनी खुद की एक डेटिंग एजेंसी शुरू कर दी। नाम है योशियो मैरिज लैबोरेटरी (Yoshio Marriage Laboratory)। 

यह एजेंसी क्या करती है? मुफ्त में प्यार के बारे में सलाह देती है, सही साथी खोजने में मदद करती है। इस तरह चलता है इस एजेंसी का काम। प्यार में बार-बार असफल होने वाले व्यक्ति के लिए इससे बेहतर बिजनेस क्या हो सकता है? 

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ