स्टोर में रखें पुराने मटके का कर रहे इस्तेमाल, तो उससे पहले कर लें ये काम
लाइफस्टाइल : गर्मियों में कई लोगों को फ्रिज में रखा ठंडा पानी नहीं बल्कि मटके का सौंधा पानी पसंद आता है। यह पानी सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में पुराने मटके में पानी भर रहे हैं तो उससे पहले ये काम जरूर करें...
Deepali Virk | Published : Mar 13, 2023 4:11 AM IST
गर्मियां शुरू होने से पहले अगर आप पुराने मटके को वापस निकाल रहे हैं, तो इसमें पानी भरने से पहले आपको इससे अच्छी तरह से साफ कर लें।
पुराने मटके में धूल मिट्टी और जर्म्स जम जाते हैं, इसलिए घड़े को पहले चार से पांच बार अच्छी तरह खाली पानी से धो लें। लेकिन याद रखें कि इसमें हाथ डालकर घिसे नहीं, क्योंकि इससे बाद में पानी ठंडा नहीं होता है।
मटके को साफ करने के लिए डिटर्जेंट या डिश वॉश लिक्विड का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि ऐसा करने से मटका खराब हो जाता है और उसमें पानी ठंडा भी नहीं होता है। मटके को साफ करने के लिए आप नमक और सोडा को घोल बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराने मटके को साफ करने के बाद उसे कुछ घंटे के लिए पानी में डुबोकर रखें। इससे ये अच्छी तरह से पानी ठंडा करता है। जब ये अच्छी तरह से पानी पी जाए तो फिर इसे निकाल लें।
इसके बाद मटके के लीकेज की जांच करें कि कहीं से मटका चटक तो नहीं गया। इसके लिए थोड़ा सा पानी डालकर इसकी लीकेज चेक करें। अगर मटके में से पानी ज्यादा टपक रहा हो, तो आपके इसके चारों सीमेंट लगा सकते हैं।
मटके में पानी भरे तो इसे 4-5 घंटे तक ठंडा होने दें और इसके बाद पानी का सेवन करें। इससे पानी ठंडा भी हो जाता इसमें जरूरी मिनरल्स भी आ जाते हैं।
घर में पुराने मटके को रखने के लिए हमेशा खुली जगह का इस्तेमाल करें, जहां हवा का वेंटिलेशन अच्छा हो। इससे मटका जल्दी ठंडा होता है और लंबे समय तक इसमें पानी ठंडा बना रहता है।