Mehndi Allergy Remedies: मेहंदी से एलर्जी हो जाए तो तुरंत करें ये घरेलू उपाय

Published : Oct 05, 2025, 10:35 PM IST
Mehndi Allergy Remedies

सार

Mehndi Allergy Remedies: कुछ लोगों को मेहंदी लगाने से एलर्जी हो सकती है, जिससे उनके हाथों पर लाल चकत्ते, जलन और खुजली हो सकती है। एलोवेरा जेल, नारियल तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल करने से राहत मिल सकती है। पैच टेस्ट ज़रूरी है।

Mehndi Allergy Remedies: शादी हो या कोई त्यौहार, कई मौकों पर हाथों में मेहंदी लगाई जाती है। करवा चौथ में हर सुहागन हाथों में मेहंदी रचाती हैं। ऐसे में कुछ लोगों को मेहंदी से एलर्जी हो जाती है। इस एलर्जी के कारण हाथों की त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली और जलन होने लगती है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। अगर आपको भी मेहंदी से किसी भी तरह की एलर्जी होती है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो एलर्जी से बचने में आपकी मदद कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

आजकल बाज़ार में मेहंदी में केमिकल होते हैं, जिनका इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है। अगर आपको मेहंदी लगाने के बाद किसी भी तरह की एलर्जी होती है, तो आप अपने हाथों पर बर्फ लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो त्वचा को आराम पहुंचाता है। आपको अपने हाथों पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाना है, इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

नारियल तेल का इस्तेमाल

मेंहदी से होने वाली किसी भी प्रतिक्रिया के इलाज के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खुजली और जलन से राहत दिलाने में मदद करता है। आप रात को सोने से पहले अपने हाथों पर नारियल तेल लगा सकते हैं। आप नींबू का रस या जलन कम करने वाली किसी भी चीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कपड़े को थोड़े से नींबू के रस में भिगोएं और निचोड़ लें। कपड़े को अपने हाथों पर 10 मिनट तक रखें। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी। इन चरणों का पालन करके, आप मेंहदी से होने वाली जलन और खुजली से आसानी से राहत पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ethnic Jacket Designs: टेलर से बनवाएं 4 एथनिक जैकेट, फेस्टिव लुक को दें मॉडर्न टच

इन बातों का ध्यान रखें

मेंहदी लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। हाथों पर मेंहदी लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें। इसके लिए, अपनी हथेली पर थोड़ी सी मेंहदी लगाएं और कुछ मिनट प्रतीक्षा करें। अगर इससे जलन होती है, तो मेंहदी का इस्तेमाल न करें। अगर आपने मेंहदी लगाई है और जलन या खुजली महसूस हो रही है, तो उसे तुरंत पानी से धो लें। अगर इन उपायों के बाद भी आराम न मिले, तो डॉक्टर से सलाह लें।

ये भी पढे़ं- Belly Fat Linked Cancer: पेट की चर्बी से हो रहा कैंसर? ये नई स्टडी महिलाएं जरूर पढ़ें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे