Ethnic Jacket Designs: टेलर से बनवाएं 4 एथनिक जैकेट, फेस्टिव लुक को दें मॉडर्न टच

Published : Oct 05, 2025, 07:30 PM IST
एथनिक जैकेट डिजाइंस

सार

Embroidered ethnic jacket Designs: एथनिक जैकेट आपके आउटफिट को स्टाइलिश, ग्लैमरस और ट्रेडिशनल टच देते हैं। इन डिजाइन्स से आप फेस्टिवल में हर लुक में स्टाइलिश और स्पेशल लगेंगी।

एथनिक जैकेट्स (Ethnic Jackets) इस मौसम और फेस्टिवल के लिए एक ट्रेंडी और मल्टीपर्पज ऑप्शन हैं। आप इन्हें लहंगा, साड़ी, अनारकली या धोती स्टाइल पैंट के साथ पहन सकती हैं। यह आपके लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस टच देता है। आज हम आपके लिए 4 बेस्ट एथनिक जैकेट डिजाइन्स लेकर आए हैं जो आपकी स्टाइलिंग को निखार देंगे। इस फेस्टिवल सीजन में आप इसे लोकल टेलर से अपने लिए स्टिच करा सकती हैं। 

एंब्रॉयडर्ड लॉन्ग जैकेट (Embroidered Long Jacket)

आप लॉन्ग और फ्लोर-लेंथ स्टाइल में ऐसी जैकेट बनवा सकती हैं। जिसमें हैंड एंब्रॉयडरी या सीक्विन वर्क हो। साथ में हल्की फुल स्लीव या 3/4 स्लीव डिजाइन चुनें। आप इसमें फ्लोरल, जियोमेट्रिक या ट्रेडिशनल पैटर्न चुन सकती हैं। इसे फुल लहंगा या अनारकली साड़ी के ऊपर पहनें। जब आप इसे पहनें तो मिनिमल ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें।

और पढ़ें -  ढलती उम्र में दिखेगी जवानी, ट्राई करें नीता अंबानी जैसा कंट्रास्ट लुक

शॉर्ट एथनिक जैकेट (Short Ethnic Jacket)

हिप-लेंथ या शॉर्ट जैकेट भी आजकल खूब डिमांड में है। आप इस तरह ही एक एथनिक जैकेट भी अपने लिए बनवा सकती हैं। इसमें गोल्ड या सिल्वर कढ़ाई, मिरर वर्क या कट-वर्क चुनें। आप इसमें स्ट्रेट या फिटेड कट चुनें, जो फिगर को हाईलाइट करे। इसे धोती पैंट या प्लाजो पैंट के साथ स्टाइल करना परफेक्ट रहेगा। शॉर्ट जैकेट के साथ चोकर नेकलेस और स्टेटमेंट ईयररिंग्स कमाल लगते हैं।

ट्रेडिशनल बनारसी या जॉर्जेट जैकेट (Banarasi / Georgette Jacket)

गोल्डन जरी वर्क या ट्रेडिशनल पैटर्न में आप ऐसी हल्की जॉर्जेट या बनारसी फैब्रिक से बनी जैकेट भी बनवा सकती हैं। हाफ-लेंथ स्लीव और फ्लेयर्ड कट में इसे बनवाना कमाल चॉइस रहेगा। इसे साड़ी या लहंगा चोली के ऊपर पहनें। इस डिजाइन से आउटफिट को फेस्टिव और एलीगेंट टच मिलता है। 

और पढ़ें - टीचर्स के लिए 5 बेस्ट कॉटन साड़ी, सिंपल में भी लगें स्टाइलिश

मॉडर्न कट और लेयरिंग जैकेट (Modern Cut & Layering Jacket)

असिमेट्रिकल या लेयरिंग कट वाली जैकेट भी फैशनेबल चॉइस है। हल्के फैब्रिक में गोल्ड/सिल्वर एम्ब्रॉयडरी हमेशा उभरकर सामने आती है। फ्लेयर्ड या स्ट्रेट फिट में ये आउटफिट को मॉडर्न टच देगा। इसे सिंपल साड़ी, लहंगा या अनारकली के ऊपर पहनेंगी तो लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक मिलेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Trendy Winter Shrug Designs: गर्मी भी… स्टाइल भी, सर्दियों में धूम मचा रहे हैं ये 5 मॉडर्न श्रग डिजाइन
Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज