Arabic Mehndi Design स्टाइलिश और सिंपल दोनों! 10 मिनट में हाथ सजेंगे

Published : May 13, 2025, 06:59 PM IST

arabic heavy mehndi design Henna Ideas: जल्दी में हैं, पर मेहंदी भी लगानी है? सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं! फूलों की बेल, उंगलियों पर डिजाइन या ब्राइडल लुक - चुनें अपनी पसंद।

PREV
17
Arabic mehndi design के लेटेस्ट आइडियाज

त्योहार हो, शादी का फंक्शन या किसी की सगाई – हाथों में मेहंदी लगाना हमेशा एक खास एहसास देता है। लेकिन अगर आपके पास समय कम है और आप फिर भी हाथों को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो Simple Arabic Mehndi Designs बेस्ट ऑप्शन हैं। ये डिजाइन्स दिखने में जितने स्टाइलिश हैं, लगाने में उतने ही आसान और फास्ट होते हैं।

27
सिंगल बेल डिजाइन

आप चाहें तो इस तरह की सिंगल बेल डिजाइन (Single Floral Trail) बना सकती हैं। बैक हैंड या हथेली के किनारे से उंगली तक एक फूलों की बेल चुनें। ये एकदम स्लीक लुक देती है और सिर्फ 10 मिनट में लग जाती है।

Arabic Mehndi क्या होती है? 

अरबी मेहंदी डिजाइन की खासियत है इसकी बोल्ड और फ्लोइंग स्ट्रोक्स। इसमें अक्सर फ्लोरल, बेल, पत्तियां और मोती जैसी डिजाइंस एक तरफ से हाथ या उंगलियों पर बनाई जाती हैं, जिससे जगह कम घेरती है लेकिन लुक बहुत रॉयल और ट्रेंडी लगता है।

37
फिंगर-फोकस मेहंदी

कुछ अलग हटकर और भरा-भरा लुक चाहती हैं तो फिर ये फिंगर-फोकस मेहंदी (Finger Pattern Arabic Design) चुनें। सिर्फ उंगलियों पर सिंपल बेल या पत्तियां बनाकर अपने हाथों को सजाएं। ये एकदम नो मैस और नो टाइम वेस्ट है। इसे आप 20 मिनट में पूरा कर सकती हैं।

47
आधा हाथ फ्लावर बेल डिजाइन

लाइट भराव चाहिए तो आपको ऐसी आधा हाथ फ्लावर बेल डिजाइन ट्राई करनी चाहिए। ये खूबसूरत और यूनीक लुक देगी। आप हथेली के बीच से कलाई तक एक कर्वी बेल डिजाइन बनाकर अपने हाथों को सजाएं।

57
मोटी डिजाइन वाली बेल डिजाइन

अगर समय थोड़ा और है तो हाथों में पैरों पर भी बेल डिजाइन ट्राय कर सकती हैं। इस तरह की मोटी डिजाइन वाली बेल डिजाइन भी आप बना सकती हैं। इस तरह के पैटर्न से आपका लुक खिल उठेगा।

67
ब्राइडल फील अरेबिक मेहंदी

अगर सिंपल के साथ ही ब्राइडल फील चाहिए, तो इसके लिए बेल + डॉट्स कॉम्बो वाली डिजाइन चुनें। बेल के साथ गोल बिंदी या डॉट्स, अरबी डिजाइन की खास पहचान है। ये फ्रंट और बैक दोनों हाथों पर लगाई जा सकती है। साथ ही आप इसे पैरों में भी लगा सकती हैं।

77
Arabic Mehndi के फायदे
  • जल्दी लगती है और जल्दी सूखती भी है
  • क्लीन और एलिगेंट लुक देती है
  • मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ मैच होती है
  • सेल्फ-अप्लिकेशन के लिए परफेक्ट – प्रोफेशनल की ज़रूरत नहीं

Recommended Stories