हालांकि बाद में रिहाना ने हुडी को सिर से हटा दिया और उनकी खूबसूरती उभरकर सामने आ गईं।सिंगर ने अपने ड्रमैटिक लुक के साथ स्टनिंग जूलरी पीसिस को जोड़ा था। गले में उन्होंने पर्ल और डायमंड के लेयर्ड नेकलेस पहना था। वहीं कान में ईयरिंग्स पहन रखे थे। रिंग्स को भी उन्होंने अपने गाउन के साथ जोड़ा था। रिहाना ने बुलगारी की ज्वेलरी पहनी थी।