सर्दियों में इस तरह चेहरे की ड्राइनेस दूर करती है मीरा राजपूत, अपनाती है अपनी मां का यह नुस्खा, आप भी करें ट्राई

Published : Jan 14, 2024, 02:52 PM ISTUpdated : Jan 14, 2024, 02:58 PM IST
Mira-Rajput-DIY-hack-for-dry-skin-in-winter

सार

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ भले ही कोई एक्ट्रेस नहीं है, लेकिन वह अपने स्टाइल और लुक्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बीच उन्होंने विंटर में अपनी स्किन केयर रूटीन शेयर की है, जिससे आप भी ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर हमें लगता है कि सेलिब्रिटीज अपनी स्किन को रिजूवनेट करने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं, लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज ऐसी भी हैं जो ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की जगह होममेड नुस्खों को अजमाती है और समय-समय पर इसे अपने फैंस के साथ भी शेयर करती है। इसी तरह से शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत अपनी खूबसूरती का श्रेय अपनी मां से मिले सदियों पुराने इस घरेलू नुस्खे को देती हैं। जो सर्दियों में ड्राई स्किन से निपटने के लिए बहुत कारगर होता है। तो अगर आप भी सर्दियों में सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो मीरा राजपूत के इस नुस्खे को अपना सकते हैं।

विंटर्स में पाए सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन

सर्दियों में मौसम शुष्क होने के कारण स्किन ड्राई हो जाती है या झुलस जाती है। इसे सॉफ्ट और मुलायम बनाने के लिए मीरा राजपूत कच्चे दूध का इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी मां ने उन्हें बताया था। हालांकि, दूध की गंध उन्हें पसंद नहीं है, इसलिए कच्चे दूध को वह गुलाब जल के साथ मिलकर इसे और ज्यादा इफेक्टिव बनाती हैं। यह सेंसेटिव स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

सर्दियों में करें इन चीजों का इस्तेमाल

मीरा राजपूत अपनी स्किन केयर रूटीन के बारे में बताते हुए कहती है कि उनके स्किन केयर रूटीन में मुल्तानी मिट्टी जरूर शामिल होती है। यह स्किन के ऑयल को मेंटेन करती है और कील, मुंहासे से उन्हें बचाती है। वहीं, मीरा हफ्ते में एक बार पपीता, दूध और संतरे के छिलके के पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर जरूर लगती है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करता है और स्किन की चमक को बढ़ाता है।

इस तरह बनाएं कच्चे दूध और मुल्तानी मिट्टी का पैक

मुल्तानी मिट्टी और कच्चे दूध का पैक बनाने के लिए आप थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी के पाउडर को मैश पपीता, कच्चा दूध और संतरे के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बनाकर एक पेस्ट बना लें। इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और धीरे-धीरे अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए स्किन को मसाज करें। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है। मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाने से फेस मास्क को पोषण मिलता है, जबकि विटामिन सी से भरपूर सूखे संतरे का छिलका त्वचा में नई चमक लाता है।

और पढ़ें- नुपुर और इरा की शादी में इन 8 बनारसी साड़ी ने लूटी महफिल

PREV

Recommended Stories

Hair Accessories: बाल दिखेंगे घने ! वॉर्डरोब में रखें 6 हेयर एक्सेसरी
कपकंपाती सर्दी में साड़ी-सूट को दें ट्विस्ट, अपनाएं 6 शॉल स्टाइलिंग हैक्स