Hindi

नुपुर और इरा की शादी में इन 8 बनारसी साड़ी ने लूटी महफिल

Hindi

सिंपल सोबर बनारसी साड़ी लुक

शरारत की एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने नूपुर और इरा के वेडिंग रिसेप्शन में बहुत खूबसूरत सितारा वर्क की हुई सिल्क की लाल रंग की साड़ी पहनी और उसे गुलाबी कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

नूपुर और इरा के रिसेप्शन में सेलिब्रिटी की वाइफ ने बहुत खूबसूरत गोल्डन हैवी बॉर्डर वाली लाल बेस पर गोल्डन बूटियों की बनारसी साड़ी पहनी और उसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

ज्वाला गुट्टा का खूबसूरत साड़ी लुक

मशहूर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने आमिर खान की बेटी की शादी में सेल्फ वर्क की हुई सिल्वर साड़ी कैरी की और उसके साथ उन्होंने बैंगनी कलर का ब्लाउज पहना।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

कंट्रास्ट बनारसी साड़ी

इन दिनों सिंगल कलर की बनारसी साड़ी की जगह कंट्रास्ट साड़ी का चलन बहुत ज्यादा है। जैसे इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने पर्पल और पिंक शेड की बनारसी साड़ी पहनी है।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

आमिर की फर्स्ट वाइफ रीना दत्ता ने लूटी महफिल

आमिर की पहली बीवी रीना दत्ता ने अपनी बेटी के रिसेप्शन में बहुत खूबसूरत लाल रंग की व्हाइट वर्क की हुई हैवी सिल्क साड़ी कैरी की और उसके साथ कंट्रास्ट में व्हाइट ब्लाउज ही पहना।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

फॉरएवर है रेखा का लुक

रेखा आमिर खान की बेटी की शादी में बहुत खूबसूरत पिंक बेस में गोल्डन वर्क की हुई हैवी कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसका पल्लू और ब्लाउज पर्पल कलर का है।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

श्रुति हसन ने पहनी इंडो वेस्टर्न साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हसन ने बेहद स्टाइलिश ब्रालेट ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहना और उसके साथ फ्रंट पल्लू लेकर ब्लैक कलर की साड़ी कैरी की, जिस पर हैवी सिल्वर बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

बनारसी सूट ने बिखेरी महफिल

नूपुर और इरा के वेडिंग रिसेप्शन में न सिर्फ बनारसी साड़ी पहनकर सेलिब्रिटीज पहुंची, बल्कि फेमस मूवी डायरेक्टर जोया अख्तर ने गुलाबी कलर का बेहद खूबसूरत बनारसी पैटर्न का सूट पहना।

Image credits: Virender Chawla

अनन्या पांडेय की 10 ड्रेस, जिसे यूपी-बिहार गर्ल्स नहीं चाहेंगी पहनना

Makar Sankranti-Pongal पर जानें कांजीवरम व बनारसी सिल्क साड़ी में अंतर

भगवान राम से लें जीवन के 7 सबसे महत्वपूर्ण सबक

रामलला के दर्शन में चुनें बनारसी सिल्क, मोनालिसा की 8 साड़ी हैं बेस्ट