Hindi

अनन्या पांडेय की 10 ड्रेस, जिसे यूपी-बिहार गर्ल्स नहीं चाहेंगी पहनना

Hindi

ट्यूब ब्लाउज

अनन्या पांडेय सीक्वेंस साड़ी में कमाल की लग रही हैं। लेकिन जिस तरह का उन्होंने ब्लाउज पहना है वो ज्यादातर लड़कियां कैरी नहीं कर पाएंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट वनसाइड शोल्डर ड्रेस

अनन्या पांडेय सी ग्रीन वेलवेट वनसाइड शोल्डर ड्रेस में एलिगेंट लग रही हैं। लेकिन जिस तरह से बेली के पास कट दिया गया है वो काफी रिवीलिंग है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शॉर्ट ड्रेस

पिंक कलर के शॉर्ट ड्रेस में अनन्या गुलाबी लुक दे रही हैं। वन साइड में फुलस्लीव्स और अदर साइड बिना स्लीव्स के है। यह लुक सेलेब्स के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंज ड्रेस

अनन्या व्हाइट कलर के शॉर्ट ड्रेस में अच्छी लग रही है। ब्रेस्ट कट पर फ्रिंज स्टाइल दिया गया है। जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक स्लीवलेस ड्रेस

चॉकलेट कलर के शिमरी हॉल्टरनेक स्लीवलेस ड्रेस में अनन्या कयामत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने टाइट फिटिंग मैचिंग लेगिंग जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

अनन्या का डेनिम लुक

वैसे तो अनन्या डेनिम लुक में स्टाइलिश लग रही हैं। लेकिन जिस तरह जींस और टॉप का डिजाइन है उसे आम लड़कियां बमुश्किल ही कैरी कर पाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद लहंगा

अनन्या का यह लहंगा कमाल का है। लेकिन ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आम गर्ल इस लहंगा को कैरी करना नहीं पसंद करेंगी। फुल स्लीव्स इस लहंगे की खूबसूरती को और बढ़ा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट टॉप

रेड कलर के ट्रांसपेरेंट टॉप और ब्लैक स्कर्ट में अनन्या सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। ट्रांसपेरेंट टॉप होने की वजह ब्रा पूरी तरह नजर आ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक स्लीट ड्रेस

अनन्या का यह ड्रेस वाकई खूबसूरत है। लेकिन डीप नेक की वजह से ज्यादातर लड़कियां इस तरह के ड्रेस को रिक्रिएट नहीं कर पाएंगी। 

Image credits: our own

Makar Sankranti-Pongal पर जानें कांजीवरम व बनारसी सिल्क साड़ी में अंतर

भगवान राम से लें जीवन के 7 सबसे महत्वपूर्ण सबक

रामलला के दर्शन में चुनें बनारसी सिल्क, मोनालिसा की 8 साड़ी हैं बेस्ट

राम मंदिर जाने के लिए श्वेता तिवारी की ये 10 कलरफुल साड़ी है बेस्ट