श्वेता तिवारी सिल्वर वर्क वाले रेड साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। मंदिर जाने या पर्व त्योहार के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट होती है।
पर्पल कलर की साड़ी में श्वेता तिवारी शानदार लुक दे रही है। साड़ी पर खूबसूरत जरी वर्क किया गया है। आप इस तरह की साड़ी भी मंदिर जाने के लिए चुन सकती हैं।
शिमरी साड़ी में श्वेता सिंह सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। पूजा-पाठ के दौरान आप चमकदार साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के सात लाइट ज्वेलरी का चुनाव करें।
श्वेता तिवारी का सी-ग्रीन साड़ी काफी प्यारा है। इस पर जरी का हैवी वर्क किया गया है। आप भी राम जी की पूजा में इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।
गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में श्वेता ऑसम लग रही हैं। अगर आप पर्व त्योहार में कुछ हल्का पहनना चाहती है तो इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
पर्पल साड़ी के साथ श्वेता ने हैवी एंब्रॉयडरी वाला रेड ब्लाउज जोड़ा है। किसी इवेंट या फिर धार्मिक स्थल के लिए आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
रेड कलर की रफल साड़ी में श्वेता तिवारी बहुत प्यारी लग रही हैं। मास्टरपीस नेकलसे और ईयरिंग्स से उन्होंने अपना लुक पूरा किया है।
पिंक कलर की फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में श्वेता अच्छी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी कम कीमत में आ जाती है और इसे कैरी करना भी आसान होता है।
कोई इवेंट हो या फिर पूजा-पाठ आप श्वेता तिवारी की तरह साड़ी चुन सकती हैं। यह काफी क्लासिकल लुक देता है।