Hindi

पोंगल और मकर संक्रांति पर 7 सदाबहार साड़ी से गुलजार करें अलमारी

Hindi

पोचमपल्ली इकत साड़ी

तेलंगाना निर्मित पोचमपल्ली इकत साड़ियों में विशिष्ट ज्यामितीय रूपांकन होते हैं। मकर संक्रांति के दौरान हाथ से बुनी इस चमकीले रंग की साड़ी आप जरूर ले सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

तांत साड़ियां

तांत साड़ियां पारंपरिक बंगाली साड़ियां हैं, जो आमतौर पर कपास से बनी होती हैं। ये हल्की और आरामदायक होती हैं। मकर संक्रांति के माहौल के लिए बिल्कुल बेस्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

कांजीवरम साड़ियां

तमिलनाडु निर्मित कांजीवरम साड़ियां अपने सुंदर रेशम और डिटेलिंग जरी कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं। इनके शानदार रंग साड़ी को फेस्टिवल के लिए आकर्षक बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पैठणी साड़ियां

महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियों में शानदार रंग और मोर या पुष्प डिजाइन शामिल होते हैं। उनकी जरी बॉर्डर और पल्लू उन्हें त्योहारों के लिए सुंदर बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ियां

वाराणसी से उत्पन्न बनारसी साड़ियां अपने जटिल सोने और चांदी की जरी वर्क के लिए जानी जाती हैं। ये मकर संक्रांति सहित कई उत्सव के अवसरों के लिए एक क्लासिक पसंद हैं।

Image credits: social media
Hindi

बंधनी साड़ियां

उत्सव में आमतौर पर टाई-एंड-डाई बंधनी साड़ियां शामिल होती हैं। ये राजस्थानी और गुजराती साड़ियां हैं जो कि रंगीन और शानदार पैटर्न वाली होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी साड़ियां

मध्य प्रदेश निर्मित चंदेरी साड़ियां हल्की होती हैं और इनमें पारंपरिक जरी की कढ़ाई होती है। मुलायम रेशम या सूती कपड़े इन्हें दिन भर के उत्सवों के लिए आरामदायक बनाते हैं।

Image credits: social media

नोरा फतेही की 8 ड्रेस, जिसे आम लड़कियां नहीं कर पाएंगी कैरी

अयोध्या ही नहीं इन 6 जगहों पर भी राम जी हैं विराजमान,एक बार करें दर्शन

लो आ गई लोहड़ी वे.... Lohri 2024 पर अपनों को भेजें दिल खोलकर ये विशेज

मोहल्ले की होंगी 'रूप की रानी', जब पहनेंगी नियति जैसी 10 एथनिक ड्रेस