Hindi

नोरा फतेही की 10 ड्रेस, जिसे आम लड़कियां नहीं कर पाएंगी कैरी

Hindi

नोरा का साड़ी में बोल्ड लुक

नोरा फतेही सीक्वेंस साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। साड़ी को फ्यूजन स्टाइल में पहना है और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर स्लिट गाउन

ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर स्लिट गाउन में नोरा अच्छी लग रही हैं। ग्रीन कलर के इस ड्रेस को आम लड़कियां आसानी से कैरी नहीं कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर ने बॉडी हगिंग गाउन

नोरा का यह गाउन वाकई काफी प्यारा है। न्यूड फैब्रिक पर काफी खूबसूरती से पर्ल, सीक्वेंस का वर्क किया गया है। इतने टाइट ड्रेस को बहुत ही कम लड़कियां कैरी कर पाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

टाइट फिटिंग ड्रेस

इस तस्वीर में नोरा ने बहुत ही खूबसूरत टाइट फिटिंग ड्रेस पहना है। डीप नेक और फुल स्लीव्स वाले ड्रेस में वो अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ट्रांसपेरेंट शिमरी गाउन

नोरा का यह लुक भी काफी सेक्सी है। ब्लैक कलर के ट्रैंसपेरेंट शिमरी गाउन में वो रैंप वॉक कर रही हैं। हालांकि इस तरह की गाउन उन लड़कियों पर जंचेगा जिनका फिगर सही हो।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर पर्ल ब्लाउज

नोरा का ऑफ शोल्डर पर्ल ब्लाउज उनके फिगर के लिए परफेक्ट है। लेकिन अगर आप इसे कैरी करना चाहती है तो इसके ऊपर से लॉन्ग लेयरदार पर्ल सेट जरूर पहने ताकि ब्रेस्ट कम नजर आए।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट कट ड्रेस

ब्लैक कलर के ड्रेस में नोरा ऑसम लुक दे रही है। लेकिन जिस तरह से इस ड्रेस का फ्रंट कट बनाया गया है वो आम लड़कियां रिक्रिएट नहीं कर पाएंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस स्लिट कट गाउन

मैरुन कलर के गाउन में नोरा काफी सुंदर लग रही हैं। अगर आप इस तरह की गाउन पहनने की ख्वाहिश रखती हैं तो लेग कट को जोड़ सकती हैं। नेक का साइज भी थोड़ा कम करके पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

अयोध्या ही नहीं इन 6 जगहों पर भी राम जी हैं विराजमान,एक बार करें दर्शन

लो आ गई लोहड़ी वे.... Lohri 2024 पर अपनों को भेजें दिल खोलकर ये विशेज

मोहल्ले की होंगी 'रूप की रानी', जब पहनेंगी नियति जैसी 10 एथनिक ड्रेस

गोरी-गोरी कलाई पर LOHRI में पहने पंजाबी से लेकर राजस्थानी जड़ाऊ चूड़ा