Aanvi Kamdar की दर्दनाक मौत, Monsoon वेकेशन में फॉलो करें 5 Safety Tips
Monsoon Vacation Traveling Safety Tips: अगर आप भी मानसून में नेचर एक्सप्लोर करने के लिए वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो इस 5 Safety Tips का जरूर ध्यान रखें।
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की 27 साल की उम्र में दर्दनाक मौत हो गई। वेकेशन के दौरान झरने की तस्वीरें-वीडियो लेते समय अन्वी का पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। ये घटना बहुत ही ज्यादा दिल दहला देने वाली है। अगर आप भी मानसून में नेचर एक्सप्लोर करने के लिए वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो इस 5 Safety Tips का जरूर ध्यान रखें।
सही जगह पर वेकेशन प्लान
मानसून में घूमने जाना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन इस दौरान सफर पर घूमने जाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। इसीलिए सबसे पहले सही जगह पर वेकेशन का प्लान बनाएं। किसी ऐसी जगह की यात्रा पर न जाएं, जहां बारिश में सड़कें बंद हो जाती हों या लैंडस्लाइड होता हो।
वॉटर प्रूफ फुटवियर
बरसात में आप अगर बाहर वेकेशन पर जा रहे हैं तो कपड़े या लेदर के जूतों की बजाय वॉटरप्रूफ फुटवियर का इस्तेमाल करें। ऐसे जूते पहनें या अपने बैग में रखें, जिनमें अच्छी ग्रिप अच्छी हो और जो बारिश में फिसले नहीं।
मौसम का रखें खूब ध्यान
कहीं भी जाने से पहले एक बार वहां के मौसम का हाल जरूर जान लें। बेहतर होगा कि जिस तारीख को आप जाने की सोच रहे हैं, उससे एक सप्ताह आगे की तारीख तक चेक करें कि किसी तरह का अलर्ट तो जारी नहीं किया गया है। इससे आपकी सेफ्टी मजबूत रहेगी।
ऑफ बीट को ऐसे करें एक्सप्लोर
आप ट्रैवल के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए ध्यान से ऑफ बीट लोकेशन को एक्सप्लोर करें। क्योंकि यहां ज्यादा लोग नहीं जाते हैं और ये रिस्की होते हैं। इसीलिए आप गूगल रेटिंग, पीपल रिव्यू को ध्यान में रखकर ही इन ऑफ बीट को एक्सप्लोर करें।
मानसून में शॉर्टकट रिस्की
बरसात के मौसम में सड़क और यातायात में बदलाव के दिशानिर्देश का सही पालन करें। अगर आप जुगाड़ लगाकर उन रास्तों पर जाएंगे तो परेशानियों में फंस सकते हैं। इसलिए खासतौर पर मानसून में शॉर्टकट आपके लिए बहुत रिस्की हो सकते हैं।