
Morning Skincare Routine: हर कोई चाहता है कि सुबह उठते ही उसका चेहरा फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी दिखे। इसके लिए सही मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन अपनाना बहुत जरूरी है। सुबह उठने के बाद हम अपने चेहरे पर जो पहला प्रोडक्ट लगाते हैं, वह पूरे दिन हमारी स्किन की हेल्थ पर असर डालता है। सही रूटीन न सिर्फ स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है, बल्कि मुंहासे, झुर्रियां और डलनेस जैसी समस्याओं से भी बचाता है। अगर आप भी बेदाग स्किन और नेचुरल ग्लो चाहते हैं, तो नीचे बताए गए मॉर्निंग स्किनकेयर स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
सुबह उठने पर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धोएं। इससे रात भर जमा हुई गंदगी और एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है। इसके बाद, अपनी स्किन टाइप के अनुसार माइल्ड फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें। हार्श या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बचें, क्योंकि वे स्किन को ड्राई कर सकते हैं और जलन पैदा कर सकते हैं।
चेहरा साफ करने के बाद टोनर लगाना बहुत जरूरी है। आप नेचुरल टोनर के तौर पर गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन के पोर्स को टाइट करता है, हाइड्रेशन बढ़ाता है और चेहरे पर फ्रेशनेस लाता है।
टोनर के बाद अपने चेहरे पर सीरम लगाएं। सुबह के लिए विटामिन C सीरम सबसे अच्छा माना जाता है। यह स्किन को चमकदार बनाता है, डार्क स्पॉट्स को कम करता है और नेचुरल ग्लो बढ़ाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- बाल झड़ रहे हैं तो तुरंत बंद करें ये गलती, 90% लोग रोज करते हैं ये काम
अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या पफीनेस है, तो आई क्रीम जरूर लगाएं। क्रीम को हल्के हाथों से स्किन पर टैप करें, इससे आंखों के आसपास का हिस्सा फ्रेश और चमकदार दिखता है।
सीरम के बाद मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है। यह स्किन में नमी बनाए रखता है और पूरे दिन स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखता है। ऑयली स्किन के लिए जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर और ड्राई स्किन के लिए क्रीम-बेस्ड मॉइस्चराइजर चुनें।
घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना कभी न भूलें। यह आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाता है और टैनिंग, पिगमेंटेशन और झुर्रियों को रोकता है। कम से कम SPF 30 वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में क्यों बढ़ जाते है डैंड्रफ? जड़ से खत्म करने के आसान नेचुरली तरीका
अगर आप रोज़ाना इस मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करते हैं, तो आपकी स्किन कुछ ही समय में हेल्दी, ग्लोइंग और बेदाग दिखेगी।