840 रु. से लेकर 1.2 लाख तक एमएस धोनी की वाइफ साक्षी की इन 8 ड्रेसेस को आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट

Published : Aug 11, 2023, 01:41 PM ISTUpdated : Aug 11, 2023, 01:47 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: इन दिनों एमएस धोनी से ज्यादा उनकी वाइफ मीडिया में छाई हुई है। हाल ही में उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म लेट्स गेट मैरिड को प्रोड्यूस किया। इस दौरान साक्षी कई खूबसूरत ड्रेसेस पहने नजर आईं। आप भी उनके लुक्स को रीक्रिएट कर सकते हैं...

PREV
18

अपनी फिल्म एलजीएम के प्रमोशन के दौरान साक्षी धोनी ब्लैक एंड व्हाइट मैक्सी ड्रेस पहने नजर आई थी। यह मैक्सी ड्रेस h&m ब्रांड की है जिसका प्राइस 49.99 डॉलर यानी कि 4,138 रुपए है।

28

एयरपोर्ट लुक के लिए साक्षी धोनी की यह ड्रेस भी बेहद कमाल है। यह भी h&m ब्रांड की है, जिसका प्राइस 39.95 डॉलर यानी कि 3,307 रुपए है।

38

ग्रीन कलर की कॉटन की नी लेंथ ड्रेस में साक्षी धोनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दरअसल, यह ड्रेस जरा ब्रांड की है जिसका प्राइस 59 डॉलर यानी कि 4,884 रुपए है।

48

इस तरह की प्रिंटेड ड्रेस भी आपके किसी डे पार्टी लुक को पूरा कर सकती है। वैसे तो इस ड्रेस का प्राइस 49.99 GBP है, लेकिन यह ड्रेस 84% डिस्काउंट के बाद 7.99 GBP यानी कि 840 रुपए की मिल रही है।

58

चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान साक्षी धोनी खूबसूरत सी वी नेक सफेद और ब्लू फ्लावर बनी लॉन्ग ड्रेस पहनी नजर आई थी। इस ड्रेस का प्राइस 8995 रुपए है।

68

अगर आप साक्षी धोनी की तरह खूबसूरत कलमकारी सूट पहनना चाहते हैं, तो अर्चना जाजू डिजाइनर का यह सूट आप ट्राई कर सकते हैं। वैसे तो इसका प्राइस 1,12,999 है, लेकिन ऑनलाइन आपको इस तरीके के सूट 2000 से लेकर 3000 तक मिल जाएगा।

78

साक्षी धोनी की इस ग्रीन और व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस से भी आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। ऑनलाइन आपको यह ड्रेस लगभग 79.90 कैनेडियन डॉलर यानी कि 4,923 रुपए की मिल जाएगी।

88

साक्षी धोनी की तरह ब्लैक कलर की ड्रेस भी आप ट्राई कर सकते हैं। यह ड्रेस YAS ब्रांड की है, जिसका प्राइस 105 SAR यानी कि 2,316 रुपए है।

और पढ़ें- 55 पार रहना है फिट तो अक्षय कुमार से सीखें 6 मूल मंत्र, आंख बंद कर करें फॉलो

Recommended Stories