
Natural Hair Supplement: भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित खानपान के कारण बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। बालों का पतला होना, समय से पहले सफेद होना या टूटना,ये सब संकेत हैं कि आपके बालों को अंदर से पोषण नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कुछ नेचुरल सप्लीमेंट्स आपकी मदद कर सकते हैं। ये सप्लीमेंट्स न सिर्फ बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं, बल्कि उनकी ग्रोथ, चमक और घने होने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे प्राकृतिक सप्लीमेंट्स के बारे में जो बालों की हेल्दी ग्रोथ में मददगार हैं।
बायोटिन बालों, त्वचा और नाखूनों के लिए एक अहम विटामिन है। यह केराटिन नामक प्रोटीन के प्रोडक्शन में मदद करता है, जो बालों की संरचना को मजबूत बनाता है। बायोटिन की कमी से बाल पतले, बेजान और कमजोर हो सकते हैं। यदि डाइट में पर्याप्त बायोटिन नहीं मिल रहा है, तो सप्लीमेंट का सेवन कर सकते हैं। नेचुरल सोर्स में आप अंडा, ड्राई फ्रूट्स, साबुत अनाज और हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं।
जिनसेंग एक प्राचीन औषधीय जड़ी-बूटी है जो स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाकर बालों की जड़ों को उत्तेजित करती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और समय से पहले सफेद होने से भी रोकते हैं। जिनसेंग सप्लीमेंट्स या तेल के रूप में प्रयोग करने से बाल घने और मजबूत हो सकते हैं।
और पढ़ें: Luxury Fashion Insight: क्यों इतने महंगे होते हैं Louis Vuitton के बैग्स?
यह एक प्राकृतिक डीएचटी (DHT) ब्लॉकर है, जो पुरुषों और महिलाओं में पाए जाने वाले हार्मोनल बाल झड़ने (एंड्रोजेनिक एलोपेशिया) को रोकने में मदद करता है। रिसर्च के अनुसार, सॉ पामेटो के सप्लीमेंट या तेल लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल आने की प्रक्रिया तेज होती है। यह एक हर्बल ऑप्शन है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के काम करता है।
कोलेजन अमीनो एसिड्स का सोर्स है, जो मजबूत और लचीले बालों के निर्माण में सहायक होते हैं। उम्र के साथ शरीर में कोलेजन का स्तर घटता जाता है, जिससे बाल कमजोर और पतले हो जाते हैं। कोलेजन सप्लीमेंट्स लेने से बालों की मजबूती, लचीलापन और ग्रोथ में सुधार होता है। यह स्कैल्प को भी हेल्दी बनाए रखता है।
रोजमेरी तेल बालों के झड़ने को रोकने का सबसे भरोसेमंद नेचुरल उपाय माना जाता है। क्लीनिकल स्टडीज के अनुसार, रोजमेरी ऑयल का नियमित उपयोग बालों की मोटाई और ग्रोथ को बढ़ाता है।यहां तक कि इसका असर मिनॉक्सिडिल जैसे मेडिकल ट्रीटमेंट के बराबर देखा गया है। यह स्कैल्प को ठंडक देता है, डैंड्रफ से राहत दिलाता है और बालों के हेल्थ का ख्याल रखता है।
इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: 7 अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन, बहनें करें दोनों हाथ में ट्राय