Raksha Bandhan 2025: 7 अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन, बहनें करें दोनों हाथ में ट्राय

Published : Aug 05, 2025, 05:29 PM IST
Raksha Bandhan 2025 Best 7 Easy Mehndi Designs for Sisters

सार

रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप कुछ सिंपल लेकिन दिखने में कमाल का ट्राय करना चाहती हैं, तो 7 मेहंदी डिजाइन आपके लुक को चार-चांद लगा देंगे। ये न केवल लगाने में आसान हैं देखने में भी परफेक्ट हैं।

Raksha Bandhan 2025 Mehndi designs: रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को मिठास, प्यार और दुआओं से सजाता है। इस दिन बहनें पारंपरिक कपड़े, गहने और मेकअप से खुद को सजाती हैं, वहीं हाथों में मेहंदी की खुशबू इस मौके को और भी खास बना देती है। अगर आप भी इस Raksha Bandhan 2025 पर कुछ नया, आसान लेकिन देखने में ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन ट्राय करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं 7 ऐसे डिजाइन जो बनाना भी आसान है और देखने में भी बेहद अट्रैक्टिव भी हैं।

स्लिम लेकिन स्टाइलिश अरेबिक स्ट्रोक्स डिजाइन 

यह मेहंदी डिजाइन पतली लाइनिंग और फूलों की बेलों से बनी होती है। इसमें हाथ का सिर्फ एक हिस्सा कवर होता है, जिससे यह हल्का और ट्रेंडी लगता है। बेस्ट बात ये है कि मेहंदी डिजाइन जल्दी बन जाती है। कम मेहंदी में भी ये आकर्षक दिखती है।

और पढ़ें- व्हाइट सूट की शान बढ़ाए तिरंगा दुपट्टा, 15 अगस्त पर पाएं परफेक्ट लुक

मिनिमल लुक के लिए फ्लोरल बेल मेहंदी

अगर आपको फुल हैंड मेहंदी पसंद नहीं तो ये मिनिमल फ्लोरल बेल मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। हथेली के किनारे या उंगलियों से होती हुई एक फूलों की बेल जाती है। सिंपल लुक में एलीगेंस चाहिए तो यही बेस्ट ऑप्शन है।

क्लासिक और ट्रेडिशनल गोल टिक्की डिजाइन  

टिक्की यानी गोल मेहंदी का डिजाइन हर रक्षाबंधन पर एवरग्रीन रहती है। इसमें हथेली के बीच एक गोल शेप बनाई जाती है और उसके चारों ओर खूबसूरत पैटर्न्स रहते हैं। पारंपरिक लुक पसंद है तो इसे मिस न करें।

और पढ़ें-  6 प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट्स जो आज भी उतने ही असरदार हैं

मॉडर्न और क्विक फिंगर टिप्स मेहंदी 

इसमें उंगलियों के सिरों पर ही डिटेल्ड पैटर्न्स बनाए जाते हैं और हथेली खाली रहती है। कम समय में तैयार होने वाला ये स्टाइलिश डिजाइन है। इस Raksha Bandhan पर कुछ खास ट्राय करना चाहती हैं तो ये मेहंदी जरूर लगाएं। 

और पढ़ें- 15 अगस्त में बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती, चुनें 3 नेल आर्ट डिजाइन

कमाल बैलेंस देगी मंडला मेहंदी डिजाइन 

मंडला आर्ट में गोल पैटर्न्स और परतें होती हैं जो दिखने में बेहद सुंदर लगती हैं। यह मेहंदी डिजाइन हाथों की हथेली के सेंटर में बनता है और बाहर की तरफ फैलता है। अगर आप आर्टिस्टिक लुक चाहती हैं तो ये डिजाइन जरूर ट्राय करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच