
How to get rid of lizards at home: गर्मियों में अगर छिपकली सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। कभी कमरे में तो कभी बाथरूम में। यहां तक कभी-कभी तो ये जमीन पर भी चलती हैं। वैसे तो छिपकलियों से कोई खास नुकसान नहीं होता है लेकिन ज्यादातर लोग इसे देखना पसंद नहीं करते हैं। घर में छिपकली आने के कारण कई सारे हो सकते हैं। जैसे खाने की तलाश, ठंडी जगह, रोशनी और भी बहुत कुछ। यदि आप भी घर में छिपकली से परेशान हो चुके हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, हम आपके लिए छिपकली भगाने के आसान उपाय लेकर आये हैं। जो आपकी मदद करेंगे।
छिपकलियों को काली मिर्च बिल्कुल पसंद नहीं होती। इसका इस्तेमाल करके आप घर में छिपकलियों की समस्या से निजात पा सकते हैं। जहां छिपकली बार-बार आती हो, वहां काली मिर्च का स्प्रे करें। काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें औरघर के कोने-कोने में इसका छिड़काव करें।
घर में प्याज और लहसुन रखने से छिपकली और दूसरे कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं। या सड़कों पर किलो के हिसाब से बिकती है छिपकली, खरीदने के लिए होती है मारा-मारी
फिर प्याज और लहसुन को पीसकर पानी में मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं। प्याज और लहसुन की तेज गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती।
जहां छिपकली बार-बार आती हो, वहां सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे करें। सिरके की तेज गंध के कारण छिपकली उस जगह के आस-पास भी नहीं फटकेगी।
अंडे के छिलकों से भी घर में छिपकलियों को भगाया जा सकता है। अंडे के छिलकों की गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। इसलिए अगर अंडे के छिलके रखे होंगे तो घर में छिपकली नहीं आएगी।
अगर घर में कॉफी पाउडर है, तो छिपकलियों को भगाना आसान है। कॉफी पाउडर की तेज गंध और खुरदुरापन छिपकलियों को पसंद नहीं होता। इसे उन जगहों पर छिड़क दें जहां छिपकली आने की संभावना हो।