Bengali Alta Designs: सिंपल नहीं, नवमी को लगाएं बंगाली स्टाइल आलता, पैरों की बढ़ जाएगी रौनक

Published : Sep 30, 2025, 01:40 PM IST
Alta Designs

सार

Bengali Alta Dsigns: दुर्गा पूजा में अगर आप अपने पैरों में आलता लगाने की सोच रही हैं, तो सिंपल की जगह बंगाली स्टाइल डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। लाल रंग के साथ व्हाइट का कॉम्बिनेशन इतना सुंदर लगता है कि हर किसी की नजर आपके पैरों पर जाएगी। 

Alta Designs: मां दुर्गा की पूजा के दिन महिलाएं सजे-संवरे बिना रह ही नहीं सकतीं। साड़ी के साथ शादीशुदा महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, जिनमें पैरों में आलता लगाना खास परंपरा है। लाल रंग से रचे इस आलते की खूबसूरती बंगाली महिलाएं और भी बढ़ा देती हैं, जब वे इसमें सफेद रंग का टच जोड़ती हैं। अगर आप भी इस बार अपने पैरों को सजाने जा रही हैं, तो आलते के साथ सफेद कुमकुम का इस्तेमाल करें। इससे डिजाइन और भी खूबसूरत लगेगी। चलिए, हम आपको कुछ बेहतरीन डिजाइंस दिखाते हैं जिन्हें आप न सिर्फ अपने पैरों पर बल्कि कन्या पूजन में आई बच्चियों के पैरों पर भी बना सकती हैं।

राउंड शेप व्हाइट कुमकुम डिजाइंस

नवमी या विजयदशमी (navami and vijayadashami 2025) के दिन आप राउंड शेप व्हाइट कुमकुम डिजाइंस पैरों पर बना सकती हैं। पैरों के चारों तरफ रेड या मैरुन आलता लगाएं । ऊंगलियों को कलर से कवर करें। इसके बाद व्हाइट कुमकुम से लीफ-फ्लावर या बूटी डिजाइंस बनाएं। यहां ऊपर दो डिजाइंस दिए गए हैं, जिससे देखकर आप आइडिया ले सकती हैं।

व्हाइट बूटी डिजाइंस 

अगर आप पारंपरिक फ्रंट डिजाइन की जगह कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो पैरों के साइड में आलता के साथ सफेद कुमकुम का टच जोड़ सकती हैं। यह स्टाइल न सिर्फ देखने में आकर्षक लगेगा बल्कि आपके पैरों को एक अलग ही ग्रेस देगा। सिंपल और सोबर लुक पसंद करने वालों के लिए बूटी डिजाइन या फिर "S" शेप डिजाइन बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। इन डिजाइनों से आप अपने पैरों को खूबसूरत टच देने के साथ-साथ त्योहार की रौनक भी बढ़ा सकती हैं।

और पढ़ें: सिंदूर खेला में सबकी निगाहें आप पर, लाल पाड़ साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज

लोट्स एंड लीफ आलता डिजाइंस

इस तस्वीर में दिखाए गए आलता डिजाइंस पारंपरिक श्रृंगार को मॉडर्न टच देते हैं। लाल आलते के साथ सफेद और पीले रंग का आर्ट पैरों को बेहद खूबसूरत बनाता है। फ्लोरल और बेल-बूटियों जैसे पैटर्न इन्हें और आकर्षक बना रहे हैं। नवमी या फिर सिंदूर खेला के रस्म के दौरान आप ये डिजाइंस बना सकती हैं। इसके अलावा नई नवेली दुल्हन के पैरों में भी बंगाली आलता डिजाइंस परफेक्ट लगेगा। करवा चौथ पर भी मेहंदी की जगह आप इस तरह के डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं।

और पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi: नहीं पड़ेगी पायल की जरूरत ! करवा चौथ पर चुनें एंकलेट स्टाइल पैर की मेहंदी डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं