Simple Foot Mehndi Design Photo: करवा चौथ 2025 पर इस बार ट्राई करें पैर मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन, जिसे लगाने के बाद पायल पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आजकल ऐसे पैटर्न बहुत ट्रेंड में हैं और बहुत शानदार लुक देते हैं।
Karwa Chauth Leg Mehndi Design: सुहागिन महिलाओं का सबसे स्पेशल त्योहार करवा चौथ 2025 को 10 अक्टूबर, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाले इस व्रत के दौरान महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। बाजार से लेकर पार्लर तक भीड़ रहती है। करवाचौथ बिना मेहंदी के पूरा नहीं होता है। ऐसे में हाथ नहीं बल्कि पायल स्टाइल पैर की मेहंदी डिजाइन देखें, जिसे लगाने के बाद आपको चांदी की पायल पहनने की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ेगी।
फूल वाली मेहंदी डिजाइन

पैरों की मेहंदी बेहद खूबसूरत लुक देती है। अरेबिक से हटकर आप इस तरह की फ्लोरल और गोल मंडला स्टाइल मेहंदी चुन सकती है। इसे बेल-बूटे और छोटे-छोटे फूलों के पैटर्न पर तैयार किया गया है। जो पारंपरिक और सोबर दोनों तरह का लुक देती हैं। इस तरह की Foot Mehndi Design करवा चौथ पर बहुत प्यारा लुक देगी।
ये भी पढ़ें- करवा चौथ 2025 पर प्यार होगा बेशुमार, इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन संग लिखे पिया का नाम
करवा चौथ के लिए मेहंदी डिजाइन

पैरों को सादगी के साथ एलीगेंट लुक देने के लिए आप इस तरह की मंडला स्टाइल मेहंदी की डिजाइन लगाएं। जहां पैरों के बीच में बड़ा सा फूल बनाया गया है। जबकि अपर साइड बेल और बूटे की मदद से पायल और उंगलियों में छोटे-छोटे फूल बने हैं, जो बिछिया का लुक दे रहे हैं। इसके अलावा पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए इंट्रीगेट रिंग जैसा पैटर्न भी बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें- शादी के बाद पहला करवा चौथ ? यहां देखें 2025 की ट्रेंडिंग मेहंदी की डिजाइन
पैरों के लिए बेल मेहंदी डिजाइन

ऑफिस जाती हैं या फिर भरवा मेहंदी पसंद नहीं है तो चेन स्टाइल सिंपल बेल के साथ ऐसी मेहंदी लगा सकती हैं। ये मिनिमल होकर भी बहुत प्यारा लुक देती है। यहां अरेबिक और फूल-पत्तियों पैटर्न पर राउंड शेप पायल बनाई गई है, जिसके नीचे दो बेल बनाई गई है। ये बिल्कुल पग फूल वाला फील दे रही है। आप करवा चौथ पर इसे ट्राई कर ब्यूटीफुल लगेंगी।
लोटस मेहंदी की डिजाइन

कमल के फूलों वाली मेहंदी आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है। शादी के बाद पहली बार करवा चौथ व्रत रख रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये पैरों को हाइलाइट करने के साथ भरा लुक देती है।
