
ब्लाउज डिजाइन में सबसे ज्यादा ध्यान उसके बैक साइड पर दिया जाता है, क्योंकि वहीं से स्टाइल स्टेटमेंट उभर कर आता है। आजकल नेट फैब्रिक से बने बैक डिजाइन खूब पसंद किए जा रहे हैं। नेट ब्लाउज डिज़ाइंस सिंपल साड़ी को भी ग्लैमरस बना देते हैं और आपको देते हैं फेमिनिन और एलिगेंट टच। जानिए ऐसे 5 बेस्ट नेट बैक ब्लाउज डिज़ाइन आइडिया, जो आपकी किसी भी साड़ी को रेड कार्पेट लुक दे सकते हैं।
इस ब्लाउज का पूरा बैक नेट से बना होता है, और डीप वी शेप कट दिया जाता है। नेट पर लेस या सीक्विन बॉर्डर लगा सकते हैं जिससे लुक रिच दिखे। आप जॉर्जेट, क्रेप या शिफॉन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज बनवाकर पार्टी या वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ में स्लीक लो बन हेयरस्टाइल करें ताकि बैक डिजाइन फ्लॉन्ट हो सके।
इस डिजाइन में नेट के बीचों-बीच कीहोल कट दिया जाता है। चारों तरफ एम्ब्रॉयडरी या जरी बॉर्डर का वर्क किया जा सकता है। गजरा लगाए हुए लो बन के साथ इसे पहनें, इससे पूरा ट्रेडिशनल रॉयल लुक आएगा। आप इस लुक को सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ आजमाएं।
इसमें नेट बैक पर टॉप से बॉटम तक गोल्डन या मेटल बटन लगाए जाते हैं। यह डिजाइन बहुत ही सोफिस्टिकेटेड और एलिगेंट लगता है। खासतौर पर ऑफिस पार्टी या किटी पार्टी में इसे जरूर ट्राई करें। साथ ही हैंडलूम, कॉटन सिल्क या लिनेन साड़ी के साथ इसे मैच करें। आप संग में ओपन वेवी हेयर रख सकती हैं, लेकिन एक साइड करके ताकि बटन डिजाइन दिखे।
आपको नेट फैब्रिक पर थ्रेड या सिल्क की काफी एम्ब्रॉयडरी डिजाइन मिल जाएंगी। जैसे फ्लोरल, लीफ या ट्रेडिशनल पैटर्न आदि। इससे ब्लाउज का बैक साइड हैवी और ब्राइडल लुक देता है। जब आप वेडिंग, रिसेप्शन या एंगेजमेंट में जा रही हैं जो इस ऑप्शन को ट्राई करें।
इसमें आपको बैक नेट पर मोती की लेस या मोती लटकन का वर्क मिल जाएगा। यह डिजाइन बहुत ही ग्रेसफुल और मिनिमल रॉयल लगता है। आप लाइट पिंक, पीच, पेस्टल शेड की साड़ियों के साथ इसे वियर करें। साथ में पर्ल इयररिंग्स और सिंपल मेकअप चुनेंगी तो, लुक फ्रेश और यंग लगेगा।