Cleaning tips: नींबू के छिलके को फेंके नहीं, 5 तरह से क्लीनिंग में करें इस्तेमाल

5 ways to use lemon peels: नींबू इतने महंगे हो गए हैं कि इसका रस में निचोड़ने के बाद इसे फेंकने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप इन नींबू के छिलकों का इस्तेमाल क्लीनिंग में कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं कैसे।

Deepali Virk | Published : Jun 1, 2024 8:02 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल बाजारों में नींबू के दाम एकदम बढ़ गए हैं और गर्मी में नींबू का इस्तेमाल भी बहुत किया जाता है। ऐसे में अगर आप घर में नींबू लेकर आते हैं और इससे नींबू का रस, शिकंजी या कोई डिश बनाते हैं, तो इसके छिलके आप बिल्कुल नहीं फेंके, क्योंकि इनके छिलकों में भी विटामिन सी पाया जाता है जो एक क्लीनिंग एजेंट का करता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप नींबू के छिलके से किचन से लेकर अपने दांतों तक की सफाई कर सकते हैं।

ऑल पर्पस क्लीनर

नींबू के छिलकों से आप घर के किसी फर्नीचर, स्लैब या अन्य चीजों की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए नींबू के टुकड़ों को एक जार में डालें, इसमें एक कप व्हाइट विनेगर और पानी मिलाएं और स्प्रे बोतल में डालकर इससे घर की सफाई कर सकते हैं।

दांतों की सफाई

जी हां, घर की सफाई के अलावा आप नींबू के छिलके से दांतों की सफाई भी कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के छिलके में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं और इससे दांतों को घिसें, इससे आपके दांत नेचुरली क्लीन होते हैं।

माइक्रोवेव को साफ करें

माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक कटोरे में पानी और नींबू का छिलका डालें। 4 मिनट के लिए इसे माइक्रोवेव में गर्म करें, इसके बाद आप आसानी से नींबू के छिलके से ही माइक्रोवेव को साफ कर सकते हैं।

गैस के बर्नर को साफ करें

गैस के बर्नर बहुत जल्दी काले पड़ जाते हैं। ऐसे में इस पर एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बनाकर लगाएं और फिर नींबू के छिलके से घिसकर इसे साफ कर लें। ये नए जैसे चमक उठेंगे।

किचन सिंक को साफ करें

अगर आपके किचन सिंक में गंदे निशान बन गए हैं, तो आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू के साथ डिश वॉश लिक्विड मिलाएं और इससे अपने किचन सिंक और नल को अच्छी तरह से चमका दें।

और पढ़ें-गाय-भैंस का छोड़ वेट लॉस के लिए रोज पिएं इन 6 चीजों का दूध

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

T20 World Cup चैंपियन टीम के लिए BCCI ने खोला खजाने का पिटारा, Jay Shah का Team India के लिए ऐलान
Akhilesh Yadav Birthday 1st July: कितने साल के हुए अखिलेश, इस बार का जन्मदिन बेहद खास?|CM Yogi
टीम इंडिया ने जो T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है, वो किसके पास रहेगी? । T20 World Cup
सत्र के बीच आखिर क्यों Rahul Gandhi और Sanjay Singh समेत सभी विपक्षी नेता करने लगा नारेबाजी
Parliament Session 2024: Rahul Gandhi के आरोप पर Speaker Om Birla ने बताया कौन बंद करता है माइक