बुढ़ापे तक बाल रहेंगे काले और चमकदार, माधुरी दीक्षित के हेयर केयर को करें फॉलो

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 57 साल की हैं। लेकिन इस उम्र में भी उनके बाल घने और शाइनी है। हम आपको यहां पर उनके सीक्रेट हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो हर सप्ताह लगाती हैं।

Nitu Kumari | Published : May 24, 2024 6:11 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 57 साल में भी 30 की लगती हैं। स्किन से लेकर बालों तक में जवापन नजर आता है। फिटनेस क्वीन माधुरी अच्छी डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज और घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके अपने बॉडी और बालों को हसीन बनाकर रखती हैं। अगर आप भी 'तेजाब'फेम की तरह शाइनी और हेल्दी बाल चाहती हैं तो हम यहां उनके बताएं नुस्खे का जिक्र करेंगे, जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।

माधुरी दीक्षित के ग्लोइंग हेयर सीक्रेट

दरअसल, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया हैं। इसमें उन्होंने बालों को मुलायम और चमकदार बनाने का तरीका बताया है। उन्होंने एक DIY हेयर मास्क के बारे में बताया है। 'हम आपके हैं कौन' एक्ट्रेस ने बताया कि इस मास्क में केला, कोकोनट ऑयल, शहद को मिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि केला पोषण देता है और साथ ही बालों को मुलायम बनाता है। इसमें पोटेशियम और सिलिका होता है। नारियल तेल यानी कोकोनट ऑयल भी पोषण से भरपूर होता है। यह डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है और बालों को ग्लोइंग बनाता है। यह बालों को टूटने से भी बचाता है। शहद बालों को चिकना करता है। इन तीनों को मिलाकर लगाने से बाल की खूबसूरती बढ़ जाती है।

ऐसे बनाए माधुरी का हेयर मास्क

2 पका हुआ केला

3 चम्मच नारियल तेल

2 चम्मच शहद

मास्क बनाने की विधि

केले को मिक्सी में डालकर पीस लें। पेस्ट को एक कटोरे में निकाल लें। इसमें नारियल तेल और शहद को अच्छी तरह मिला लें।इस पेस्ट को बालों में अप्लाई करें। 20 मिनट बाद इसे धो दें। बालों में सॉफ्ट शैंपू का इस्तेमाल करें। केला और शहद थोड़ा चिपचिपा होता है। इसलिए इसे धोते वक्त थोड़ी मेहनत लगेगी। लेकिन इस मास्क के बाद जो रिजल्ट आपको मिलेगा वो आपको खुश कर देगा। वीक में आप एक बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बालों का ऐसे रखें ख्याल

बाल ताउम्र आपके सिर पर रहे इसके लिए आप हर दूसरे दिन बालों में तेल से मसाज करें। दो से तीन बार शैंपू करें। ज्यादा कलर करने से बचें। हर तीन महीने में बालों की ट्रिमिंग जरूर कराएं। हरी सब्जी और फल का सेवन करें।

और पढ़ें:

खिल उठेगा तन, जब भाभी पहनेंगी श्रेया सरन सी 9 ब्लाउज डिजाइन

कांस में 'बेबो जान'का दिखा फ्लोरल प्रिंट लव, देखें COPY करें 8 ड्रेस

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान