
DIY Loofah From Onion Bag: घर में आलू प्याज का इस्तेमाल तो आप करते होंगे, लेकिन आलू प्याज जिन बोरियों में आता है उन्हें अक्सर लोग फेंक देते हैं, क्योंकि यह बहुत हल्की बोरियां होती हैं। जिसमें हम कोई सामान भी कैरी नहीं कर पाते हैं। आमतौर पर यह बोरियां प्लास्टिक के धागों से बुनी जाती हैं, जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग नहीं करते हैं और इन्हें फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं प्लास्टिक की बोरी का इस्तेमाल आप किस तरीके से कर सकते हैं और इससे नहाने और सफाई के लिए मार्केट में ₹100 में मिलने वाला लूफा फ्री में ही बना सकते हैं।
प्लास्टिक की बोरियों से बनाएं ये अमेजिंग चीज (How to reuse plastic mesh bag)
इंस्टाग्राम पर reena_pokar नाम से बने पेज पर आलू प्याज की प्लास्टिक बोरियों को रीयूज करने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप इन प्लास्टिक की बोरियों का इस्तेमाल करके मार्केट में 100-₹200 में मिलने वाला नहाने का लूफा या क्लीनिंग के लिए स्पंज बना सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रही है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं प्लास्टिक लूफा (Reuse vegetable plastic net bag)