Nita Ambani का रॉयल रानी अंदाज, 60 पार की लेडीज लें एथनिक Fashion Tips

Published : Aug 31, 2024, 08:41 PM IST
Nita Ambani Exquisite Ivory Saree

सार

Nita Ambani Fashion Style Tips: नीता अंबानी ने एक बार फिर आइवरी साड़ी में अपने शानदार एथनिक लुक से सबका ध्यान खींचा है। आइवरी साड़ी में फ्लोरल पैटर्न और गोल्डन बॉर्डर इसे शाही लुक दे रहे हैं।

फैशन डेस्क: भले ही नीता अंबानी का नाम देश की सबसे मशहूर बिजनेसवुमन में आता है, लेकिन वो एक बेहतरीन फैशन आइकन भी हैं। उनके शानदार आउटफिट और यूनिक फैशन स्टाइल हमेशा से ही हर किसी से पसंदीदा बन जाते हैं। हाल ही में स्टाइल आइकन ने एक बार फिर बेहतरीन ट्रेडिशनल अटायर में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। नीता का शानदार साड़ी स्टाइल महिलाओं के एथनिक वॉर्डरोब के लिए कुछ नई फैशन टिप्स लेकर आया है। आइवरी साड़ी में नीता अंबानी की नई झलक पूरे इंटरनेट पर छा चुकी है और इस लुक के फैशन लवर्स फिर से कायल हो गए हैं!

नीता अंबानी का आइवरी एलिगेंट स्टाइल

मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने इंस्टाग्राम पर एवरग्रीन डीवा का लुक शेयर किया है। जिसमें वो सिंपली एलिगेंट स्टाइल में आइवरी साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थी। नीता की इस साड़ी में बेहतरीन फ्लोरल पैटर्न और अट्रैक्टिव गोल्डन बॉर्डर है, जो इसे शाही बना रहा बै। उन्होंने इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ ओपन पल्लू पैटर्न में पहना है। इस आइवरी साड़ी के साथ एल्बो लेंथ आस्तीन वाला एक खूबसूरत सफेद ब्लाउज पेयर किया गया है, जो उनके लुक को वाकई बेहद खूबसूरत बना रहा है।

बीवी को गिफ्ट करें Karisma Kapoor सी 10 साड़ी, जलकर रह जाएगी पड़ोसन

 

साड़ी लुक में इस तरह लगाए चार चांद

एक्सेसरीज के लिए नीता अंबानी ने अपनी खूबसूरत साड़ी को मल्टी-लेयर्ड पर्ल नेकलेस, डायमंड ब्रेसलेट, स्पार्कलिंग रिंग और बेहतरीन डायमंड स्टड ईयररिंग्स सेट के साथ पेयर किया है। हर एक जूलरी उनके फैशन स्टाइल को इंहेंस कर रही है। उनके ग्लैम मेकअप की बात करें तो न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा कोटेड लैशेज, काजल का टच, ग्लॉसी पिंक लिप्स और ग्लोइंग हाईलाइटर रहा। हेयरडू के लिए उन्होंने सेंटर पार्टिंग के साथ अपने बालों को गजरे से सजाकर एक बन बनाया है, जिससे वह एथनिक डीवा की तरह दिख रही हैं।

देवर भी करेगा खूब तारीफ, चुनें Rajkummar Rao की बीवी से 7 Saree-Blouse

PREV

Recommended Stories

6Days खरीदें सस्ती पटोला-बांधनी और अजरख साड़ियां, आ गया शॉपिंग फेस्टिवल अहमदाबाद 2025
गलत शेड से होंठ दिखेंगे ज्यादा पॉप! जानें लिक्विड लिपिस्टिक के 6 बेसिक ट्रिक