Jamewar Saree का एक-एक धागा कीमती, बिना पलक झपकाए बनी Nita Amabani की ये साड़ी

Published : Jan 24, 2025, 08:03 PM IST
Jamewar Saree का एक-एक धागा कीमती, बिना पलक झपकाए बनी Nita Amabani की ये साड़ी

सार

नीता ने जामेवार साड़ी पहनी थी। इसे जामेवार का मॉडर्न रूप भी कह सकते हैं। साड़ी के साथ मॉडर्न स्टाइल का कॉलर वाला ब्लाउज पहना था। 

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण से पहले आयोजित रात्रिभोज में नीता अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नीता ने जो साड़ी पहनी थी, उसने भी खूब ध्यान खींचा। नीता अंबानी अपने पति और उद्योगपति मुकेश अंबानी के साथ इस समारोह में एथनिक और मॉडर्न लुक वाली साड़ी में पहुंचीं। नीता ने जामेवार साड़ी पहनी थी। इसे जामेवार का मॉडर्न रूप भी कह सकते हैं। साड़ी के साथ मॉडर्न स्टाइल का कॉलर वाला ब्लाउज पहना था। 

 

प्रसिद्ध भारतीय डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी ने इस साड़ी को डिज़ाइन किया है। तहिलियानी ने तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस खूबसूरत साड़ी को डिज़ाइन करने में 1900 घंटे लगे। तहिलियानी के अनुसार, डिज़ाइन को पेंट करने के बाद बारीकी से बुना गया था। नीता ने हीरे का हार और मोतियों वाले झुमके पहने थे।

 

Upgrade हो जाएगी Ethnic Saree, टाइट फिटिंग से पहनें Corset Blouse

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ