
Non Stick Pan Reuse Ideas: रसोई में इस्तेमाल होने वाले नॉन-स्टिक पैन और कड़ाही समय के साथ अपनी कोटिंग खो देते हैं। अक्सर ऐसे बर्तनों को हम बेकार समझकर कबाड़ में डाल देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पुराने पैन को आप घर की सजावट और त्योहारों के डेकोर आइटम्स में बदल सकते हैं? थोड़ी सी क्रिएटिविटी और पेंटिंग से ये पुराने पैन आपके घर को नया और अनोखा लुक देंगे। आज हम आपको आपके घर के ये पुराने नॉन स्टिक कड़ाही, पैन और तवा को डेकोर करके फिर से यूज करने के कुछ टिप्स शेयर करेंगे।
पुराने नॉन-स्टिक पैन का सबसे आसान और अट्रैक्टिव है इसे हैंगिंग प्लांटर में बदलना। पैन को अच्छे से साफ करके उसके हैंडल में मजबूत रस्सी या चेन लगाएं। फिर उसमें मिट्टी और छोटे पौधे डालकर बालकनी या खिड़की के पास टांग दें। ये न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएगा बल्कि गार्डनिंग का शौक भी पूरा करेगा।
इसे भी पढ़ें- Plastic Bottle Reuse Hacks: प्लास्टिक बोतल के देसी जुगाड़, बड़े काम आएंगे 5 हैक
अगर आप अपने घर की दीवारों को यूनिक लुक देना चाहते हैं तो नॉन-स्टिक पैन की बैक साइड को कैनवास की तरह इस्तेमाल करें। पैन के पिछले हिस्से को सफेद या किसी हल्के रंग से पेंट करें और फिर उस पर मंडला आर्ट, फ्लोरल डिजाइन या त्योहारों से जुड़ी पेंटिंग बनाएं। इन्हें दीवार पर लगाकर आप अपने होम डेकोर को नया ट्विस्ट दे सकते हैं।
त्योहारों पर घर को सजाने के लिए नॉन-स्टिक पैन को सेंटरपीस डेकोर में बदल सकते हैं। पैन में रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियां और पानी डालें और उसमें फ्लोटिंग कैंडल सजाएं। यह खासकर दिवाली या करवा चौथ जैसे त्योहारों पर अट्रैक्टिव लगेगा और मेहमान भी आपके इस यूनिक डेकोर की तारीफ करेंगे।
इसे भी पढ़ें- आइसक्रीम-दही की खाली कटोरी से करें जादू, ये 5 Reuse आइडियाज बना देंगी क्रिएटिव क्वीन!
नॉन-स्टिक वोक या गहरे पैन को आप छोटे फ्लावर पॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अच्छी तरह से मिट्टी डालकर छोटे इनडोर प्लांट्स लगाएं और फिर इन्हें टेबल या शेल्फ पर सजाएं। चाहे मनी प्लांट हो या सक्यूलेंट्स, ये पैन पॉट्स आपके घर के हर कोने को ग्रीन लुक देगा।